UP News: सीएम योगी के क्षेत्र को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, नए फ्लाईओवर पर मई से फर्राटा भरेंगे वाहन

UP News: सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए एक और फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. इस फ्लाईओवर पर इसी साल मई से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे.

UP News: सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए एक और फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. इस फ्लाईओवर पर इसी साल मई से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi and Flyover

सीएम योगी के क्षेत्र को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत Photograph: (Social Media)

UP News: योगी सरकार उत्तर प्रदेश के शहरों को जाम से निजात दिलाने के लिए लगातार नए फ्लाइओवरों का निर्माण करा रही है. अब सीएम योगी के क्षेत्र में एक और फ्लाईओवर बनने वाला है. जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इस फ्लाईओवर पर इसी साल मई से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे. दरअसल, गोरखपुर के पादरी बाजार फ्लाईओवर में 10 गर्डर की लांचिंग हो गई. जबकि शेष 25 गर्डर की लांचिंग के लिए भारी मशीनों के साथ श्रमिक दिन-रात काम कर रहे हैं. 

Advertisment

98 करोड़ से ज्यादा की लगात से बनाया जा रहा फ्लाईओवर

इस फ्लाईओवर का निर्माण सेतु निगम द्वारा किया जा रहा है. सेतु निगम के मुताबिक, मार्च तक गर्डर लांचिंग और डेक यानी छत ढलाई एवं सड़क का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद इसी साल मई तक फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो जाएगा और फुर इस फ्लाईओवर पर वाहन दौड़ने लगेंगे. बता दें कि सेतु निगम के अंतर्गत पादरी बाजार में 98.34 करोड़ रुपये की लागत फ्लाईओवर बनाया जा रहा है.

इतनी होगी फ्लाईओवर की लंबाई

इस फ्लाईओवर की लंबाई 569.095 मीटर है. इसमें चौराहे पर लोहे के कंपोजिट गर्डर बनाए जाएंगे, जिसकी लंबाई 36 मीटर होगी. वहीं फोरलेन फ्लाईओवर में चौराहे के दोनों ओर 36-36 मीटर जगह दी जाएगी. वहीं अन्य गर्डर की लंबाई 24 मीटर होगी. जिसमें गर्डर लांचिंग के साथ ही डेक का काम चल रहा है. इस काम के पूरा होते ही एप्रोच मार्ग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके निर्माण में दोनों ओर लगे बिजली निगम के 39 पोल और तारों को शिफ्ट किया जाएगा. इस काम के लिए वेंडर की तलाश की जा रही है.

फ्लाईओवर को लेकर क्या बोले अधिकारी?

गोरखपुर के पादरी बाजार में बनाए जा रहे इस फ्लाईओवर को लेकर सेतु निगम के जीएम मिथिलेश कुमार ने बताया कि, पादरी बाजार फ्लाईओवर में गर्डर लांचिंग का कार्य शुरू हो गया है. गर्डर और डेक का कार्य पूरा होते ही एप्रोच और रेलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा. इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य मई रखा गया है.

ये भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने मकर संक्रांति पर इस खास कैलेंडर का किया विमोचन, जानें क्या है इसकी खूबियां

गुलरिहा में बनाया जाएगा कॉम्प्लेक्स

इसके साथ ही गोरखपुर में थाने के पीछे नगर निगम कामर्शियल काम्प्लेक्स कम इंटरटेनमेंट जोन का भी निर्माण किया जाएगा. जहां करीब 5164 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बेसमेंट पार्किंग के साथ चार मंजिला काम्प्लेक्स का निर्माण होगा. जिसकी पार्किंग में 49 दो पहिया वाहन और 34 चार पहिया वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था होगी. जिसकी डिजायन उत्तर प्रदेश जल निगम की कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज की यूनिट ने तैयार की है. इसके प्रस्ताव को राज्य स्तरीय तकनीकी कमेटी से स्वीकृत मिल गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही व्यय वित्त समिति से भी इसे स्वीकृति मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें: UP News: यूपी में की जाएगी 1000 ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की स्थापना, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

UP News
Advertisment