/newsnation/media/media_files/2026/01/14/cm-yogi-gorakhpur-varshik-calender-2026-2026-01-14-15-28-20.jpg)
सीएम योगी ने किया खास कैलेंडर का विमोचन Photograph: (X@DrMangleshBJP)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को गोरखपुर पहुंचे. जहां उन्होंने गोरखपुर नगर निगम के 'वार्षिक स्वच्छता कैलेंडर 2026' का विमोचन किया. इस अवसर पर सीएम योगी को 'वेस्ट टू वंडर–कबाड़ से जुगाड़' की भावना के तहत निर्मित चरखा भेंट किया गया. जो स्वच्छता, नवाचार और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. इस कार्यक्रम में गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव के अलावा नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र करे साथ कई पार्षदों ने भी शिरकत की.
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में नगर निगम की उपलब्धियों के लिए महापौर और नगर आयुक्त के अलावा सभी पार्षदों और शहरवासियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान सीएम योगी ने महानगर को गारबेज फ्री सिटी में 7 स्टॉर का हासिल करने का लक्ष्य भी दिया. बता दें कि सीएम योगी ने गोरखपुर नगर निगम के जिस वार्षिक स्वच्छता कैलेंडर 2026 का विमोचन किया उस कैलेंडर में सिर्फ तारीख ही नहीं हैं बल्कि उसमें नगर निगम की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया गया है.
इनमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में प्राप्त 5-स्टार रेटिंग के अलावा सफाई मित्र, सुरक्षित शहर में देश के शीर्ष तीन शहरों में स्थान बनाने का भी जिक्र किया गया है. इस कैलेंडर में अर्बन फ्लड मैनेजमेंट से लेकर अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर तक कई अन्य बातों का भी जिक्र किया गया है. इसके साथ ही राप्ती नदी के संरक्षण के लिए फाइटोरेमेडिएशन जैसी आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ 'वेस्ट टू वंडर' और लिगेसी वेस्ट निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई है.
आज प्रातः श्री @GorakhnathMndr में परम् पूज्य मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज द्वारा वार्षिक स्वच्छता कैलेंडर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर “Waste to Wonder–कबाड़ से जुगाड़” की भावना के तहत निर्मित चरखा भेंट किया गया। स्वच्छता, नवाचार और आत्मनिर्भरता का संगम। pic.twitter.com/vG2EH8aiDN
— Dr. Manglesh Kumar Srivastava (@DrMangleshBJP) January 14, 2026
गोरखपुर को आदर्श और आधुनिक शहर बनाना लक्ष्य
इस दौरान गोरखपुर के नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि, इस कैलेंडर का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ जन-भागीदारी के माध्यम से गोरखपुर को एक 'आदर्श और आधुनिक नगर' के रूप में वैश्विक पटल पर स्थापित करना है. वहीं गोरखपुर के मेयर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह कैलेंडर स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 के थीम स्वच्छता की एक पहल- 'बढ़ाये हाथ, करे सफाई साथ' को जोड़कर आम लोगों में जागरुकता पैदा करने का काम करेगा.
ये भी पढ़ें: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 15 जनवरी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान
बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाएंगे सीएम योगी
बता दें कि सीएम योगी गोरक्षपीठाधीश्वर भी हैं. वह मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त में शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित करेंगे. जो लोक आस्था की होगी. इस दौरान सीएम योगी जनमानस की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए मंगलकामना करेंगे. बता दें कि नाथपंथ में यह विशिष्ट और ऐतिहासिक परंपरा सदियों से चली आ रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में CBG क्रांति: योगी सरकार की खास योजना के तहत गाय बन रही अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us