Delhi to Meerut RRTS: दिल्ली से मेरठ तक दौड़ेगी नमो भारत, PM Modi कल करेंगे आगाज, ये है रूट और किराया

Delhi to Meerut RRTS: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोगों को खुशखबरी मिलने जा रही है. यहां कल से नमो भारत रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम की सेवा शुरू हो जाएगी. कल पीएम मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं.

Delhi to Meerut RRTS: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोगों को खुशखबरी मिलने जा रही है. यहां कल से नमो भारत रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम की सेवा शुरू हो जाएगी. कल पीएम मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ghaziabad Namo Bharat

Ghaziabad Namo Bharat Photograph: (social)

Delhi Meerut RRTS: दिल्ली एनसीआर में आने वाले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी है. यहां आनंद विहार में कल से नमो भारत रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) की  शुरूआत होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार(5 जनवरी) को इसका उद्घाटन करने वाले हैं. ये सेवा सबसे पहले साहिबाबाद से आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन तक के दी जाएगी. ऐसे में अब यात्री बड़े ही आराम से किसी क्षेत्र में आने-जाने के लिए इन सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे.

Advertisment

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

इस प्रोजेक्ट का NCRTC ने निर्माण किया है और दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर का हिस्सा भी है. प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक 12 किमी के सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. नमो भारत ट्रेनों का सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक (सोमवार से शनिवार) और सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक (रविवार) चलाई जाएंगी.

ट्रांसपोर्ट बदलने की दिक्कत खत्म

बता दें कि आनंद विहार में अक्सर यात्रियों को ट्रांसपोर्ट बदलने खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कभी ट्रैफिक जाम तो कभी स्टॉप के बीच लंबी दूरी भी उनके दिक्कतें खड़ी करती हैं.  इससे भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम बढ़ता है. नए RRTS स्टेशन से यह समस्या दूर होगी. NCRTC के एक अधिकारी ने कहा, 'आनंद विहार में, यात्रियों को अक्सर परिवहन के साधनों के बीच स्विच करते समय चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, ट्रैफिक और स्टॉप के बीच लंबी दूरी से जूझना पड़ता है.'

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 30 हजार तक पहुंचे होटलों के दाम, हवाई किराये में बंपर इजाफा, महाकुंभ से शहर का मुनाफा जानकर फटी रह जाएंगी आंखे

ये है किराया और रूट

मेरठ से दिल्ली और दिल्ली से मेरठ तक का सफर मात्र 40 मिनट का रहेगा. एनसीआरटीसी के अनुसार स्टैंडर्ड क्लास के लिए आनंद विहार से मेरठ साउथ स्टेशन तक के लिए यात्रियों को 130 रुपये किराया देना होगा. नमो भारत ट्रेन का पूरा कोरिडोर 82 किलोमीटर का बनाया गया है जिसे आरआरटीएस के तहत बनाया गया है. अगर कोई यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक का सफर कर रहा है तो उसको स्टैंडर्ड क्लास में 150 रुपये किराया देना होगा. वहीं प्रीमियम क्लास में 225 रुपये किराया लगेगा.

गौरतलब है कि आनंद विहार पिछले कुछ सालों के दौरान ट्रांसपोर्ट नेटवर्क के लिहाज से दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा हब बना हुआ है. यहां पर कारोबार को भी बढ़ावा मिला है. हवाई सेवा छोड़कर हर तरह की ट्रांसपोर्ट सुविधाएं भी दी जा रही हैं. ऐसे में अब आरआरटीएस की सेवा का भी लोग आनंद ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Milkipur By Election: सीएम योगी का आज मिल्कीपुर दौरा, फूकेंगे जीत का मंत्र

Uttar Pradesh ghaziabad Delhi NCR UP up news in hindi Delhi NCR News in Hindi Latest Delhi NCR News in Hindi Delhi NCR News namo bharat train namo bharat rapid rail Delhi-Meerut RRTS Delhi Meerut RRTS News Namo Bharat state news anand vihar state News in Hindi
      
Advertisment