CM Yogi Milkipur: उत्तर प्रदेश में साल 2025 अपने आप में बेहद खास होना वाला है. यहां सर्दी के सितम के साथ प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन और उपचुनाव को लेकर तैयारियां जारी हैं. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिल्कीपुर दौरा होना है. उन्होंने ही इस सीट का जिम्मा संभाल रखा है. ऐसे में उनका यह दौरा मायने भी रखता है. बताया जा रहा है कि सीएम रामलला के दर्शन कर लोगों के साथ संवाद भी स्थापित कर सकते हैं.
भाजपा ने कस ली है कमर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. उन्होंने अपने छह मंत्रियों को भी मैदान में उतारा है. विकास परियोजनाओं और समस्याओं के समाधान पर इनका खासा ध्यान रहेगा. इसके अलावा मतदाताओं के बीच पार्टी के लिए समर्थन जुटाने का भी काम करेंगे. इसके बाद सीएम योगी का शनिवार को अयोध्या में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने का भी प्लान है.
इन मंत्रियों को मिली है जिम्मेदारी
योगी सरकार ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या सीट की जिम्मेदारी दी है. चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने भी अपनी कमर कस ली है. सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को चुनाव प्रबंधन का जिम्मा सौंपा है. खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा भी लगाए गए. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Teacher News: गजब! ज्वॉनिंग से पहले ही महिला टीचर हो गईं रिटायर, कहा- यह मेरा दुर्भाग्य समझिए
पहले भी सीएम योगी कर चुके हैं दौरा
गौरतलब है कि सीएम योगी पहले भी तीन बार मिल्कीपुर सीट का दौरा कर चुके हैं. इसके बाद अब शनिवार को फिर से अयोध्या दौरे पर जाने का प्लान है. यहां उनकी कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठकें होंगी. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों अयोध्या में ही कार्यकर्ताओं के जहन में जीत का मंत्र फूंका था. यहां उन्होंने कहा था कि अगर हम कुंदरकी व कटेहरी विधानसभा सीट पर विजय हो सकते हैं तो किसी भी चुनाव में बाजी मारी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Weather: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, सैकड़ों ट्रेनें और फ्लाइट लेट, हिमाचल में तूफान तो घाटी में भारी बर्फबारी का अलर्ट