Bihar Teacher News: गजब! ज्वॉनिंग से पहले ही महिला टीचर हो गईं रिटायर, कहा- यह मेरा दुर्भाग्य समझिए

Bihar Teacher News: बिहार से एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है. यहां एक महिला टीचर ज्वॉनिंग से एक दिन पहले ही रिटायर हो जाती हैं. लेकिन, ऐसा क्यों हुआ और इसके पीछे का कारण क्या है. आइए, समझते हैं...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar Teacher News

Bihar Teacher News Photograph: (social)

Bihar News: बिहार से अजीबो गरीब मामला सामने आया है.यहां जमुई जिले में एक शिक्षिका ज्वॉइनिंग से पहले ही रिटायर हो गईं. जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना. यहां अनीता कुमारी नाम की महिला टीचर ने शुरुआत करने से पहले ही कदम पीछे खींच लिए, जो कि अपने आप में चौंका देने वाली बात है.  लेकिन, ऐसा क्यों हुआ और इसकी पीछे का कारण क्या है, आइए बताते हैं.

Advertisment

बता दें कि अनीता कुमारी ने अपने करियर की शुरुआत दिसंबर 2006 में पंचायत शिक्षिका के रूप में शोभाखान प्लस टू हाई स्कूल से की थी. इसके बाद 6 मार्च 2014 को उन्होंने टीईटी पास किया और वे हाई स्कूल की शिक्षिका बन गईं. 2024 में उन्होंने सक्षमता वन परीक्षा पास की और 30 दिसंबर 2024 को उन्हें विशेष शिक्षिका बनने के लिए नियुक्ति पत्र मिल गया. उन्हें अब खैरा ब्लॉक के शोभाखान प्लस टू हाई स्कूल में विशेष शिक्षिका के रूप में जिम्मा संभालना था. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि योग्यता परीक्षा पास करने के बावजूद वह इसका लाभ उठाने से चूक गईं?

और ज्वॉइनिंग से पहले ही हो गईं रिटायर

दरअसल, नियुक्ति पत्र के अनुसार अनीता को 1 से 7 जनवरी के बीच अपनी नई भूमिका शुरू करनी थी. लेकिन, वह 31 दिसंबर को 60 साल की उम्र  होने की वजह से सेवानिवृत्त हो गईं. इसी वजह से वह असमंजसता में पड़ गईं कि अब आगे क्या किया जाए. स्कूल में उनके लिए विदाई समारोह आयोजित हुआ. अनीता कुमारी ने कहा कि यह उनका दुर्भाग्य है कि वह नयी जिम्मेदारी संभालने से पहले ही सेवानिवृत हो गईं.

यह भी पढ़ें: PUBG की दीवानगी ने ले ली 3 किशोर की जान, ट्रेन से कटकर मौत

विदाई समारोह का आयोजन

अनीता कुमारी ने बताया कि वह योग्यता परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुईं थी. इसके बावजूद ज्वाइनिंग लेटर मिलने के बाद ही उन्हें सेवानिवृत्त होना पड़ा. उन्होंने कहा, इसे विडंबना ही मानिए. शोभाखान खैरा प्लस टू हाई स्कूल के हेडमास्टर निर्भय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कि अनीता को 60 साल की उम्र में विभागीय नियमों के अनुसार सेवानिवृत्त मिली है. स्कूल में उनके लिए मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. उनकी सेवानिवृत्ति और नियुक्ति पत्र का समय वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण था. 

यह भी पढ़ें: Bihar Crime: हत्या के तीन साल बाद जिंदा लौट आई दूल्हन, हैरान कर देगी यह घटना

bihar-news-in-hindi state News in Hindi Bihar News Latest Bihar News in Hindi
      
Advertisment