PUBG की दीवानगी ने ले ली 3 किशोर की जान, ट्रेन से कटकर मौत

Bihar News: बिहार से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां 3 किशोरों की पबजी के चक्कर में जान चली गई. बताया जा रहा है कि तीनों की ट्रेन से कटकर मौत हुई है.

Bihar News: बिहार से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां 3 किशोरों की पबजी के चक्कर में जान चली गई. बताया जा रहा है कि तीनों की ट्रेन से कटकर मौत हुई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
betia teens died playing pubg

betia teens died playing pubg Photograph: (AI image)

Bihar News: बिहार के बेतिया से एक ऐसा घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. यहां पबजी गेम के चक्कर में 3 किशोरों की ट्रेन कटकर जान चली गई. इस मोबाइल गेम की दीवानगी तीनों पर इस कदर चढ़ी कि वह रेलवे ट्रैक पर खलने बैठ गए. ये दर्दनाक हादसा मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पर बेतिया और मझौलिया रेलवे स्टेशन के बीच मनसा टोला गुमटी के पास हुआ है.  

Advertisment

वहीं, मृत किशोरों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी मंशा टोला निवासी मोहम्मद अली का पुत्र फुरकान आलम, बारी टोला निवासी मोहम्मद टुनटुन का पुत्र समीर आलम और हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में हुई है.

ये है पूरा मामला 

पुलिस के अनुसार मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पर बेतिया और मझौलिया रेलवे स्टेशन के बीच यह दुर्घटना घटी है. यहां मनसा टोला गुमटी के पास ट्रेन से कटकर तीन नाबालिग दोस्तों की जान चली गई. हादसे के बाद आसपास के लोगों मृतकों के परिजन को जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उनके शव को ले गए. 

कान में लगा था हेडफोन

तफ्तीश के दौरान सामने आया है कि तीनों दोस्त रेलवे ट्रैक पर बैठकर अपने-अपने मोबाइल में पबजी गेम खेल रहे थे. इस दौरान तीनों ने कानों में हेडफोन लगा रखा था. इसी बीच अचानक मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही मेमू ट्रेन आ गई, लेकिन कानों में हेडफोने लगे होने की वजह से हॉर्न सुन न सके. मौके पर तीनों की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी. 

यह भी पढ़ें: Bihar Crime: हत्या के तीन साल बाद जिंदा लौट आई दूल्हन, हैरान कर देगी यह घटना

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

फिलहाल, इस मामले को लेकर घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ (वन) विवेक दीप एवं आरपीएफ पहुंच गए. पूरी टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. सूचना मिलते ही सभी परिजन मौके पर पहुंचे और रोते-बिलखते अपने-अपने मृत बच्चों के शव को अपने साथ लेकर घर चले गए. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. 

यह भी पढ़ें- नए साल पर बाप-बेटे ने मिलकर पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट, क्या है इस हत्या का सच

 

bihar-news-in-hindi Latest Bihar News in Hindi PUBG state news Online Game PUBG Betia MOBILE GAME PUBG PUBG Addiction state News in Hindi
      
Advertisment