Lucknow Family Murder Case: नए साल पर आगरा से पूरा परिवार यूपी की राजधानी लखनऊ में सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचा. दिनभर नया साल सेलिब्रेट करने के बाद रात में पूरा परिवार होटल पहुंचा, जहां सभी ने खाना खाया. खाने में 24 साल के अरशद ने नशे की दवा मिला दी. खाना खाते ही मां और चारों बहनों को नींद आ गई. जैसे ही सबने अपना होश खोया, अरशद ने मां और छोटी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी तो वहीं, अन्य तीन बहनों की कलाई की नस काट दी. इस तरह से अरशद ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया.
पूरे परिवार को बाप-बेटे ने सुलाया मौत के घाट
वहीं, परिवार के पांच लोगों को दर्दनाक मौत देने के बाद अरशद भी फरार हो गया. इस बीच होटल वालों ने जब लाश देखा तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि अरशद ने छोटी बहन और मां पर कोई हमला नहीं किया बल्कि उनका गला घोंट दिया.
यह भी पढ़ें- UP में प्रॉपर्टी डीलर को घर में घुसकर गोलियों से भूना, फिर पैदल ही फरार हो गए बदमाश
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
वहीं, अन्य तीन बहनों की नस काट दी. इसके अलावा बड़ी बहन का धारदार हथियार से गला भी रेत दिया. वारदात से जुड़ी नई जानकारी में यह भी सामने आया है कि इस हत्याकांड में अरशद का साथ उसके पिता ने भी दिया है. फिलहाल, दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं.
5 लोगों की निर्मम हत्या
अब तक पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है कि आखिर बाप-बेटे ने मिलकर 5 लोगों की नृशंस हत्या को अंजाम क्यों दिया? पूरा परिवार मुख्य रूप से आगरा के रहने वाले हैं. नए साल पर वह लखनऊ घूमने के लिए पहुंचे थे. जहां हत्याकांड से पहले पूरे परिवार ने चारबाग में खम्मन में पीर मजार पर माथा भी टेका था. इसके बाद सभी होटल में आराम करने चले गए. जहां इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का खुलासा हो चुका है. हालांकि, पुलिस अभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी कर रही है.