UP News: विकास कार्यों की फिर से जांची जाएगी जमीनी हकीकत, जिलों में उतरेंगे IAS अधिकारी

UP News: प्रदेश सरकार के इस आदेश को लेकर जनता को उम्मीद है कि इस निरीक्षण से कई अनियमितताओं पर भी लगाम लगेगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी.

UP News: प्रदेश सरकार के इस आदेश को लेकर जनता को उम्मीद है कि इस निरीक्षण से कई अनियमितताओं पर भी लगाम लगेगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP projects inspection

CM Yogi Photograph: (social)

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार एक बार फिर राज्य में चल रहे विकास कार्यों की सच्चाई जानने के लिए बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. इसके तहत 75 जिलों में तैनात किए गए आईएएस अधिकारी 24 और 25 मई को जिलों का दौरा कर 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कम से कम दो परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे. इसके साथ ही जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना और गोआश्रय स्थलों की भी स्थिति का जायजा लिया जाएगा.

Advertisment

26 मई तक सौंपनी होगी रिपोर्ट

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की प्रमुख स्टाफ अफसर अमृता सोनी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी नोडल अधिकारी अपने जिलों में बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और 26 मई तक अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपेंगे. यह पहल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार पहले भी आईएएस अधिकारियों के माध्यम से विकास कार्यों की निगरानी कर चुकी है. इस बार विशेष जोर परियोजनाओं की गुणवत्ता और तय समय-सीमा पर पूरा होने की स्थिति पर रहेगा.

75 जिलों में भेजे जा रहे अधिकारी

प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, कानपुर, आगरा जैसे बड़े जिलों के साथ-साथ सभी 75 जिलों में अधिकारियों को भेजा जा रहा है. इन अधिकारियों में डॉ. रूपेश कुमार (प्रयागराज), रितु माहेश्वरी (लखनऊ), विजय किरन आनंद (वाराणसी), इंद्र विक्रम सिंह (गोरखपुर), आदर्श सिंह (अयोध्या), अवनीश कृष्ण सिंह (मेरठ), मुथुकुमार स्वामी (कानपुर नगर), बृजेश नारायण सिंह (आगरा), रमाकांत पांडेय (अलीगढ़) जैसे कई वरिष्ठ आईएएस शामिल हैं.

कहीं कागजों में न रह जाएं विकास योजनाएं

सरकार की यह कोशिश है कि विकास योजनाएं सिर्फ कागजों में न रह जाएं बल्कि धरातल पर उनका प्रभाव भी दिखे. यही कारण है कि शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों को सीधे जिम्मेदारी देकर कार्यों की सच्चाई जांची जा रही है. यह अभियान न सिर्फ पारदर्शिता लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को भी जवाबदेह बनाने की कोशिश है. 

यह भी पढ़ें: UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 14 IAS और 6 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर

यह भी पढ़ें: UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, पूजा के दौरान टेंट में उतरा करंट, चार लोगों की मौत

UP News Uttar Pradesh Lucknow News state news up ias state News in Hindi UP development
      
Advertisment