UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां कालीदास पूजा के दौरान टेंट में हाईटेंशन लाइन का करंट उतर आया. जिससे चार लोगों की मौत हो गई. हादसा गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में हुआ. जहां काशीदास बाबा की पूजा की तैयारियां चल रही थीं. पूजा के लिए जिस स्थान पर टेंट लगाया जा रहा था उसके ऊपर हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी. लोग जब टेंट लगा रहे थे तभी हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए.
बांस के छूने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि पूजा के लिए कुछ लोग टेंट लगा रहे थे. इस दौरान पूजा स्थल पर हरा बांस गाड़ते समय वह ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिससे करंट फैल गया. कई युवक बुरी तरह से झुलस गए. हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई. जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बांस धूं-धूंकर जलने लगा. इसके बाद पांडाल में अफरा-तफरी मच गई.
मरने वालों में एक सिपाही भी शामिल
इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में एक सिपाही भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 29 वर्षीय रविंद्र यादव उर्फ कल्लू की भी मौत हो गई. वह यूपी पुलिस में सिपाही थे. इनके अलावा छोटेलाल यादव (35), गोरख यादव (23) और अमन यादव (19) की भी इस हादसे में जान चली गई. गोरख और रविंद्र सगे भाई थे. वहीं हादसे में घायल लोगों में अभिरिक यादव (16), संतोष यादव (32) और जितेंद्र यादव (30) का शामिल हैं. जिन्हें मऊ स्थित फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. एसपी गाजीपुर ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे में कुल 5 लोग झुलसे थे, जिनमें 4 की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है.
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
गाजीपुर हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. साथ ही करंट लगने से हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. सीएम ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
ये भी पढ़ें: Starlink: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बांग्लादेश ने मारी बाजी, शुरू की एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तानी जनता के मुंह पर तमाचा मारकर शहबाज ने आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, जानें इस पद की ताकत