UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 14 IAS और 6 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर

Lucknow News: महराजगंज के डीएम अनुनय झा अब हरदोई के जिलाधिकारी होंगे. बलिया के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार को उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय के संयुक्त प्रबंध निदेशक पद पर तैनात किया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP IAS Transfer

representational image Photograph: (social)

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश में 14 आईएएस और 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. शासन ने इस बदलाव के जरिए जिलों में प्रशासनिक कामकाज को और बेहतर करने की कोशिश की है.

Advertisment

अपर मुख्य सचिव वित्त, प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार को अब कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. अब तक यह जिम्मेदारी मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के पास थी.

सिद्धार्थनगर सीडीओ बनीं मृणाली अविनाश जोशी

सिद्धार्थनगर के सीडीओ जयेंद्र कुमार को अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का मुख्य कार्यपालक अधिकारी और नगर आयुक्त अयोध्या बनाया गया है. मृणाली अविनाश जोशी, जो अभी संयुक्त मजिस्ट्रेट गोरखपुर थीं, अब सिद्धार्थनगर की सीडीओ होंगी. रविंद्र कुमार, जो संस्कृति विभाग में विशेष सचिव और धर्मार्थ कार्य निदेशक थे, अब कृषि, विपणन, विदेश व्यापार और कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग में विशेष सचिव की भूमिका निभाएंगे.

बलिया का जिम्मा संभालेंगे मंगला प्रसाद

तबादलों के तहत हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को बलिया का नया डीएम बनाया गया है. बलिया के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार को उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय के संयुक्त प्रबंध निदेशक पद पर तैनात किया गया है. वहीं, महराजगंज के डीएम अनुनय झा अब हरदोई के जिलाधिकारी होंगे. अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ और नगर आयुक्त अयोध्या संतोष कुमार शर्मा को महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है.

अपूर्वा दुबे को निदेशक सूडा, कुलदीप मीणा को अलीगढ़ विप्रा का उपाध्यक्ष, निशा को सीडीओ बुलंदशहर और प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग बनाया गया है. इसके अलावा, ज्ञानेंद्र सिंह, जो अब तक जल निगम नगरीय के संयुक्त प्रबंध निदेशक थे, को पीलीभीत का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, पीलीभीत के डीएम संजय कुमार सिंह को विशेष सचिव संस्कृति विभाग तथा निदेशक धर्मार्थ कार्य नियुक्त किया गया है.

6 पीसीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर

शासन ने 6 पीसीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया है. हिमांशु वर्मा को एडीएम वित्त गोरखपुर, उत्कर्ष श्रीवास्तव को नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर और अलंकार अग्निहोत्री को नगर मजिस्ट्रेट बरेली, प्रकाश चंद्र को एडीएम न्यायिक हाथरस, शिव नारायण को एडीएम न्यायिक बागपत, विनीत कुमार सिंह को एडीएम नगर गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: UP IAS Transfer: यूपी में हो गया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, विशाख जी लखनऊ तो जितेंद्र प्रताप सिंह संभालेंगे कानपुर

UP IAS transfer up ias UP IAS-IPS Transfer Uttar Pradesh news hindi uttar-pradesh-news Bureaucracy UP News Uttar Pradesh state news state News in Hindi
      
Advertisment