UP IAS Transfer: यूपी में हो गया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, विशाख जी लखनऊ तो जितेंद्र प्रताप सिंह संभालेंगे कानपुर

UP IAS Transfer: यूपी में कई IAS अफसरों के ट्रांसफर देखने को मिले हैं. योगी सरकार ने 31 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया. अलीगढ़ के डीएम रहे विशाख जी लखनऊ की जिम्मेदारी संभालेंगे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP IAS transfer

UP IAS transfer Photograph: (news nation)

UP 31 IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो गया है. प्रदेश के कई IAS अफसरों के ट्रांसफर देखने को मिले हैं. योगी सरकार ने 31 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया. अलीगढ़ के डीएम रहे विशाख जी को लखनऊ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. राज्य में लखनऊ, मथुरा, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, गाजियाबाद और सुल्तानपुर समेत  कई जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) बदले गए हैं. ये तबादले जिलों में प्रशासनिक सुधार और शासन के सुचारू संचालन के लिए किये गए हैं. 

Advertisment

सूर्यपाल गंगवार को मिला CM के सचिव का जिम्मा

इस प्रशासनिक फेरबदल में ऋषिकेश भास्कर यशोद को मेरठ का मंडलायुक्त बनाया गया है. वहीं शैलेंद्र कुमार को मंडलायुक्त आगरा की जिम्मेदारी सौंपी है. चंद्र प्रकाश सिंह को मथुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है. श्रुति को बुलंदशहर का जिलाधिकारी बनाया गया है. चैत्रा वी. महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल संभालेंगे.

वहीं दीपक मीणा को जिलाधिकारी गाजियाबाद, विजय कुमार सिंह को जिलाधिकारी मेरठ, आशुतोष कुमार द्विवेदी को जिलाधिकारी फर्रुखाबाद, सत्येंद्र कुमार को विशेष सचिव मुख्यमंत्री, शशांक त्रिपाठी को डीएम बाराबंकी, कृतिका ज्योत्सना को विशेष सचिव राजस्व विभाग, कुमार हर्ष को डीएम सुल्तानपुर बनाया गया है. इशान प्रताप सिंह को सचिव मुख्यमंत्री के साथ-साथ विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग का भी चार्ज सौंपा है.

कानपुर के नए डीएम बने जितेंद्र प्रताप सिंह

अंकित कुमार अग्रवाल निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, जसजीत कौर जिलाधिकारी बिजनौर, राकेश कुमार सिंह सचिव मुख्यमंत्री, जितेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी कानपुर, अस्मिता लाल जिलाधिकारी बागपत, नगेंद्र प्रताप अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, जे. रीभा जिलाधिकारी बांदा, इंद्र विक्रम सिंह सचिव कृषि, कृषि विपणन और कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग बनाए गए हैं.

संजीव रंजन को डीएम अलीगढ़

संगीता सिंह को मंडलायुक्त अलीगढ़, अर्चना वर्मा को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, डीएम लखनऊ रहे सूर्यपाल गंगवार को सचिव मुख्यमंत्री, विशाख जी. को लखनऊ का डीएम बनाया गया है. संजीव रंजन को डीएम अलीगढ़ और शिव सहाय अवस्थी को डीएम प्रतापगढ़ बनाया गया है.

इसके अलावा सेल्वा कुमारी जे. को सचिव, नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या बनाया गया है. वहीं नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय को राजस्व परिषद का सदस्य बनाया गया है. रितु महेश्वरी को सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Live Updates: आज है महाकुंभ 2025 का पांचवां दिन, जानें दिनभर में क्या-क्या होगा खा

 

Lucknow state news UP News Uttar Pradesh up ias up news in hindi UP IAS transfer state News in Hindi
      
Advertisment