UP News: नए साल से पहले ही योगी सरकार ने दे दिया तोहफा, बसों के किराए में कर दी जबरदस्त कटौती, पढ़ें पूरी डिटेल

UP News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर यूपी के लोगों के लिए योगी सरकार ने खास तोहफा दिया है. न्यू ईयर से पहले ही AC बस यात्रियों के किराये में जबरदस्त कटौती कर दी गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP Roadways (1)

UP Roadways (1) Photograph: (social)

UP Roadways: अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं और बस का सफर करते हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर अभी मुस्कान ला देगी. यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर परिवहन निगम ने यात्रियों को बड़ा उपहार दिया है. न्यू ईयर से पहले यानी 25 दिसंबर से वातानुकूलित जनरथ व शताब्दी बसों का किराया 20 प्रतिशत तक घटा दिया गया है. ऐसे में अब आम यात्री ठंड के मौसम में एसी बसों में सुखद यात्रा कर सकेंगे. 

Advertisment

कितना देना होगा किराया

जानकारी के मुताबिक पहले एसी जनरथ व शताब्दी में 100 किलोमीटर की यात्रा 163 रुपये में हो रही थी, लेकिन अब इस नई पहल से 145 रुपये ही किराया यात्रियों को चुकाना होगा. हालांकि, शीतकाल यानी ठंड के मौसम तक ही लोग इस घटे हुए किराये का फायदा उठा सकेंगे. इसके बाद पहले की तरह किराया लगना शुरू हो जाएगा.

इसको लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि वातानुकूलित बस सेवाओं को जन उपयोगी बनाने के लिए परिवहन निगम ने बड़ी पहल की है. इससे यात्री कम किराए पर शीतकाल में आरामदायक यात्रा करने का लाभ उठा सकेंगे.

यात्रियों की संख्या में होगा इजाफा

परिवहन निगम के मुताबिक एसी बसों में किराया घटने से निगम की एसी बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी. गौरतलब है कि रोडवेज की साधारण बसों का किराया 1.30 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति यात्री है, यानी 100 किलोमीटर की यात्रा करने वाले को 130 रुपये किराया देना पड़ता है. अब सामान्य बसों के यात्री 15 रुपये अधिक देकर एसी बसों से यात्रा कर सकते हैं. 

कितनी बसों में घटा किराया

बता दें कि महाकुंभ 2025 पर आने-जाने के लिए इन एसी बसों की विशेष डिमांड रहेगी. उत्‍तर प्रदेश में 608 जनरथ, 75 पिंक व 50 से अधिक शताब्दी बसें हैं, यानी क‍ि कुल म‍िलाकर 750 एसी बसों के किराये में कटौती की गई है. हालांक‍ि, बाकी बसों का किराया पहले जैसा ही रहेगा. उनमें न ही कमी और न ही कोई इजाफा किया गया है.

यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह ग्रेटर नोएडा के इस अस्पताल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

ये रहेगा किराया लेने का तरीका

यूपी में अब तक वातानुकूलित 3X2 जनरथ बस में 163 रुपए क‍िराया था, ज‍िसे घटाकर 145 रुपए कर दिया गया है. वहीं एसी 2X2 जनरथ बस का क‍िराया 193 रुपए था ज‍िसे कम करके 160 रुपये कर दिया गया है. हालांकि अनुबंधित डीलक्स, वाल्वो आदि बसों में किराया कम नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ में लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल, 25 दिनों से बाघ का आतंक

UP Roadways state news up transport corporation UP Roadways Bus Fare UP News up news in hindi up latest news Latest Lucknow News in Hindi Lucknow News in Hindi state News in Hindi
      
Advertisment