Greater Noida Hospital Fire: गुरुवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित स्वास्थम मेडिकेयर में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई. आगलगी के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि कुछ देर में ही दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. प्रथम दृश्य में यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है.
ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में लगी भीषण आग
अस्पताल में आग लगने के बाद कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की. इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अस्पताल में आग लगने की वजह से आस-पास खड़ी गाड़ियों में भी आग लग गया. आग इतनी भीषण लगी कि आग की लपटें पहली मंजिल तक पहुंच गई. अस्पताल के पास में ही एक प्ले स्कूल भी है, लेकिन गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची.
यह भी पढ़ें- राजधानी लखनऊ में लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल, 25 दिनों से बाघ का आतंक
आग लगने की वजहों का नहीं चल सका पता
अगर आग प्ले स्कूल तक पहुंच जाती तो दर्दनाक हादसा हो सकता था. अस्पताल में आग लगते ही प्ले स्कूल से भी सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल गया. खैर, अभी तक आग किस वजह से लगी, उसका पता नहीं चल पाया है. मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम भी पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है और अब जांच की टीम बैठाई गई है. जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर आग किस वजह से लगी.
कुछ ही देर में आग पर पाया गया काबू
गनीमत रही कि अस्पताल में जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, अस्पताल में आग लगने जैसी घटना किसकी लापरवाही से हुई है या सोचने वाली बात है. जहां लोग अपनी बीमारी लेकर आते हैं ताकि ठीक हो सके. उस जगह पर ही अगर इस तरह की लापरवाही सामने आती है तो यह चिंता का विषय है.