/newsnation/media/media_files/2025/12/06/lda-township-cm-yogi-2025-12-06-11-47-50.jpg)
यूपी में बनेंगी सात नहीं टाउनशिप Photograph: (X@myogiadityanath / Social Media)
UP News: उत्तर प्रदेश के विकास के लिए योगी सरकार लगातार नई-नई योजनाएं लागू कर रही है. जिससे राज्य में विकास कार्यों को गति मिलने के साथ लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. इस बीच लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने शहर में सात नई टाउनशिप के डीपीआर को मंजूरी दे दी है. इस टाउनशिप का निर्माण 385 एकड़ में किया जाएगा. इस टाउनशिप को निजी डेवलपर्स द्वारा बनाया जाएगा. जिससे लखनऊ में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा. जिससे राजधानी के विकास में गति आएगी. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
इन इलाकों में होगा टाउनशिप का निर्माण
बता दें कि यूपी टाउनशिप नीति-2023 के तहत लखनऊ के मोहनलालगंज और सरोजनीनगर इलाके में सात नई टाउनशिप का निर्माण होना है. जिसके लिए निजी डेवलपर्स को लाइसेंस दिए गए थे. इनमें मेसर्स दुर्गा ग्रींस इंफ्राटेक, मेसर्स बाबा इंफ्रा डेवलपर्स, मेसर्स अविचल इंफ्रा बिल्ड, मेसर्स एसमैप बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, मेसर्स ओमैक्स लिमिटेड और मेसर्स नीलेंद्राज कंस्ट्रक्शंस शामिल हैं. इन डेवलपर्स ने टाउनशिप के लिए प्रस्तावित क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक भूमि का स्वामित्व भी प्राप्त कर लिया. जिसके लिए भू-उपयोग के प्रस्ताव भी निर्धारित मानकों के अनुरूप समित परीक्षण कर चुकी है. शुक्रवार को एलडीए ने इन सातों टाउनशिप की डीपीआर को मंजूरी दे दी.
विशेष सुख-सुविधा परियोजना में अधिसूचित लखनऊ मेट्रो
इसके साथ ही एलडीए ने लखनऊ मेट्रो को विशेष सुख-सुविधा परियोजना में अधिसूचित किया है. जिसके लिए यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने अनुरोध किया था. जिससे मेट्रो रूट पर बनने वाले भवनों के मानचित्रों पर विशेष सुख-सुविधा शुल्क लगेगा. इससे मिलने वाले पैसे से मेट्रो के विकास में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Noida Traffic Advisory: नोएडा में आज एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर नहीं चलेंगे ये वाहन, इन रास्तों का करें प्रयोग
इन्हें मिलेगी फ्लैट खरीदने में छूट
इसके साथ ही इन टाउनशिप में देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए अपने प्राणों का आहुति देने वाले बहादुर जवानों के आश्रितों को फ्लैट खरीदने पर विशेष छूट दी जाएगी. सीएम योगी के निर्देश पर एलडीए बोर्ड ने सामाजिक सरोकार के इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. जिसके तहत परमवीर चक्र और अशोक चक्र से सम्मानित जवानों को 7.5 प्रतिशत जबकि महावीर चक्र और कीर्ति चक्र प्राप्त करने वाले वीर जवानों के परिजनों को पांच प्रतिशत छूट दी जाएगी.
जबकि वीर चक्र और शौर्य चक्र विजेताओं के आश्रितों को फ्टैल खरीदने पर 2.5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. यह विशेष छूट जवानों और उनके आश्रितों को एक ही संपत्ति खरीदने पर दी जाएगी. जबकि डेढ़ से तीन महीने के भीतर फ्लैट की पूरी धनराशि जमा करने पर छह से तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us