/newsnation/media/media_files/2025/12/06/noida-traffic-advisory-2025-12-06-10-03-47.jpg)
नोएडा में इन रूट्स पर बैन रहेंगे कमर्शियल वाहन Photograph: (Social Media)
Noida Traffic Advisory: नोएडा में आज कुछ रूट्स पर आपको भारी जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए आप वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर इस समस्या से निजात पा सकते हैं. दरअसल, आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस है. इस अवसर पर आज सेक्टर-95 में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन होना है.
ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. साथ ही डायवर्जन भी प्लान जारी किया है. नोएडा के डीसीपी प्रवीन रंजन ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और सेक्टर-60 एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार सुबह 6 बजे से ही कार्यक्रम के समाप्ति होने तक भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों की एंट्री बैन रहेगी. जबकि अन्य वाहनों के लिए कई रूट्स डायवर्ट किए गए हैं.
इन रूट्स पर जारी रहेगा डायवर्जन
शनिवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दिल्ली की ओर से आने वाले कमर्शियल वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोए़डा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे, जीरो पॉइंट से होते हुए परी चौक, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर निकाला जाएगा. वहीं दिल्ली एलिवेटेड रोड से आने वाले मालवाहन वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से सेक्टर 60 अंडरपास के ऊपर से यू-टर्न लेकर सेक्टर 62 मॉडल टाउन होते हुए एनएच-24 की ओर जाएंगे.
#WATCH | Noida, UP: The traffic police have issued a traffic diversion advisory near Rashtriya Dalit Prerna Sthal due to numerous programs organised there in observance of Mahaparinirvan Diwas (Dr BR Ambedkar's death anniversary).
— ANI (@ANI) December 6, 2025
DCP (Traffic) Pravin Ranjan Singh says, "Today,… pic.twitter.com/CKGk7GHjin
उधर मॉडल टाउन गोलचक्कर, ट्रांसपोर्ट नगर, डीएस ग्रुप की ओर से आने वाले कमर्शियल वाहनों को आज एलिवेटेड रोड और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ग्रेटर नोएडा की ओर निकाला जाएगा. जबकि कालिंदी कुंज की ओर से नोएडा सेक्टर-18 और मयूर विहार की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-37 से अट्टा पीर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-15 गोल चक्कर होकर निकाला जाएगा.
यहां से गुजरेंगे ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले वाहन
जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले वाहनों को महामाया फ्लाईओवर होते हुए सेक्टर-37 की ओर निकाला जाएगा. जबकि ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए नोएडा की ओर आने वाले वाहनों को बर्ड फीडिंग तिराहे से फिल्म सिटी फ्लाईओवर से होकर सेक्टर-18 की ओर निकाला जाएगा. वहीं सेक्टर-18 से रजनीगंधा चौक, सेक्टर-15 गोल चक्कर या सेक्टर-18 अंडरपास से एलिवेटेड रोड से गुजारा जाएगा. जबकि एक्सप्रेसवे से नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहनों को सेक्टर 14A फ्लाईओवर से सेक्टर-15 गोल चक्कर की ओर निकाला जाएगा.
वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-128 कट से सर्विस रोड होकर हाजीपुर अंडरपास, सेक्टर 60, 62 मॉडल टाउन होकर निकाला जाएगा. उधर बॉटनिकल गार्डन यू-टर्न से अट्टा पीर, एलिवेटेड से सेक्टर-18 अंडरपास, फिल्म सिटी फ्लाईओवर होकर डीएनडी जाने वाले वाहनों को सेक्टर-18 अंडरपास से सेक्टर-28 कार मार्केट होकर रजनीगंधा चौक की ओर गुजारा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Indian Railway: इंडिगो संकट के बीच एक्शन में आया रेलवे, यात्रियों को राहत देने के लिए लिया बड़ा फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us