IndiGo Flight Cancellations LIVE Updates: इंडिगो ने यात्रियों से मांगी माफी; भारत सरकार ने कहा- आज रात से सुचारू हो जाएंगी सर्विसेज

IndiGo Flight Cancellations LIVE Updates: देश की बड़ी एयरलाइनों में शुमार इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच यात्रियों ने जमकर हंगामा किया है. 

IndiGo Flight Cancellations LIVE Updates: देश की बड़ी एयरलाइनों में शुमार इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच यात्रियों ने जमकर हंगामा किया है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
indigo

indigo Photograph: (social media)

Indigo Flight Status News LIVE: इंडिगो देश की बड़ी एयरलाइन में से एक है. देश का 60 फीसदी से अधिक मार्केट इसी कंपनी के पास है. बीते कुछ दिनों से इसकी स्थिति ठीक नहीं है. इंडिगो की सैंकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं. इससे देश के कई हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी का माहौल है. कई जगहों पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. दिल्ली हवाई अड्डे की ओर से यात्रियों के लिए चेतावनी जारी की गई है. इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें आज आधी रात तक रहने वाली है. वहीं अन्य सभी एयरलाइनों का परिचालन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जारी रहने वाला है. 

Advertisment
  • Dec 05, 2025 16:25 IST

    IndiGo Flight Cancellations LIVE Updates: मैं इस्राइल से हूं, यहां फंस गया- यात्री



  • Dec 05, 2025 16:23 IST

    मुझे शाम तक बेंगलुरू पहुंचना था, लेकिन यहां कोई जवाब नहीं दे रहा- यात्री



  • Dec 05, 2025 16:21 IST

    IndiGo Flight Cancellations LIVE Updates: जोधपुर में फ्लाइट का इंतजार करते यात्री



  • Dec 05, 2025 15:49 IST

    IndiGo Flight Cancellations LIVE Updates: आज रात तक सुचारू हो जाएगी व्यवस्था



  • Dec 05, 2025 14:56 IST

    IndiGo Flight Cancellations LIVE Updates: इंडिगो ने लोगों से मांगी माफी



  • Dec 05, 2025 13:28 IST

    IndiGo Flight Cancellations LIVE Updates: इंडिगो संकट को कम करने के लिए डीजीसीए ने लिया फैसला, मानदंडों में दी ढील 

    इंडिगो संकट को कम करने के लिए डीजीसीए ने उस धारा में ढील दी है, जिसके तहत एयरलाइनों को साप्ताहिक अवकाश के साथ छुट्टियों को जोड़ने पर रोक थी. डीजीसीए ने एयरलाइनों के लिए एफडीटीएल मानदंडों में ढील दी डीजीसीए ने उस नियम को वापस ले लिया है जिसके तहत एयरलाइनों को साप्ताहिक अवकाश के साथ छुट्टियों को जोड़ने पर रोक थी.

     

    dgca
    dgca

     



  • Dec 05, 2025 13:08 IST

    IndiGo Flight Cancellations LIVE Updates: इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने पर एयरपोर्ट पर फंसे सिंगापुर के उच्चायुक्त 

    भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग की देवघर जाने वाली इंडिगो की उड़ान रद्द हो गई. इस दौरान उन्होंने ट्वीट किया, "मैं इंडिगो में फंसे हज़ारों यात्रियों में शामिल हो गया हूं..."

     



  • Dec 05, 2025 12:37 IST

    IndiGo Flight Cancellations LIVE Updates: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्रियों को असुविधा हुई 

    इंडिगो की उड़ानों में देरी और रद्दीकरण की वजह से देश भर में बड़ी संख्या में यात्रियों को असुविधा हो रही है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैदराबाद का एक दृश्य सामने आया. 


     



  • Dec 05, 2025 12:24 IST

    IndiGo Flight Cancellations LIVE Updates: इंडिगो की विफलता सरकार के एकाधिकार मॉडल की कीमत: राहुल गांधी 

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन पर कहा कि इंडिगो की विफलता इस सरकार के एकाधिकार मॉडल की कीमत है. एक बार फिर, इसकी कीमत आम भारतीयों को चुकानी पड़ रही है- देरी, रद्दीकरण और लाचारी के रूप में. भारत  हर क्षेत्र में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का हकदार है, न कि मैच-फिक्सिंग वाले एकाधिकार का.

     



  • Dec 05, 2025 12:12 IST

    IndiGo Flight Cancellations LIVE Updates: दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी की जारी, इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें आज आधी रात तक रद्द रहेंगी

    IndiGo Flight Cancellations LIVE Updates: दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत इंडिगों की फ्लाइट आधी रात 11:29 बजे रद्द रहने वाली हैं. वहीं अन्य सभी एयरलाइनों का परिचालन पूर्व तय कार्यक्रम के तहत जारी रहने वाला है. एयरलाइन की ओर से बयान सामने आया है कि इस बीच उनकी डेडीकेटड ग्राउंड टीम यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर उनका पूरा ख्याल रखेगी. यात्रियों को अगर किसी तरह की मेडिकल संबंधी कोई जरूरत हो तो यहां पर डॉक्टरों की टीम मौजूद है. यह पूरी तत्परता से काम में जुटी हुई है. 



IndiGo Air indigo flight
Advertisment