/newsnation/media/media_files/2025/11/22/sir-2025-11-22-13-38-40.jpg)
देश के 12 राज्यों में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) अभियान को तेजी से पूरा करने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. यह प्रक्रिया मतदाता सूची को अपडेट करने से जुड़ी है, जिसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी बूथ-लेवल ऑफिसर (BLO) की होती है. BLO को फॉर्म बांटने, जानकारी मैच करने और उसे डिजिटाइज करने जैसे काम करने पड़ते हैं. इसी वजह से उन्हें अपनी तय समय सीमा से अधिक मेहनत करनी पड़ रही है.
बेहतर काम करने वाले BLO को मिलेंगे ये इनाम
आपको बता दें कि पीलीभीत प्रशासन ने इस अभियान में तेजी लाने के लिए BLO को विशेष इंसेंटिव देने की घोषणा की है. इनमें पीलीभीत टाइगर रिजर्व में फैमिली जंगल सफारी, चूका बीच पर लंच और मुफ्त मूवी शो शामिल हैं. यह इनाम उन BLO को मिलेगा, जो अपने क्षेत्र में सबसे ज्यादा फॉर्म डिजिटाइज करेंगे.
पीलीभीत के उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य BLO को मोटिवेट करना है ताकि वे तेजी और सही तरीके से काम पूरा करें और समय पर मतदाता सूची तैयार हो सके. इसके अलावा, इनाम पाने वाले BLO को सम्मान पत्र भी दिया जाएगा.
जिले में SIR अभियान को संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारी की गई है. पीलीभीत की चार विधानसभा सीटों- पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर और बिसलपुर में कुल 1,522 BLO और 172 सुपरवाइजर लगाए गए हैं. साथ ही जिला स्तर पर अधिकारी और ब्लॉक प्रशासन लगातार फॉर्म और डिजिटाइजेशन की निगरानी कर रहे हैं. पीलीभीत में करीब 14 लाख वोटर हैं, जिनमें से अब तक 2.25 लाख से ज्यादा फॉर्म डिजिटाइज किए जा चुके हैं. यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक जारी रहेगी.
SIR का उद्देश्य
SIR अभियान का उद्देश्य पुराने रिकॉर्ड से डुप्लीकेट वोटर, माइग्रेशन और मृत लोगों के नाम हटाकर मतदाता सूची को सटीक बनाना है. BLO इस प्रक्रिया में वोटर से जानकारी लेने और उसे वोटर डेटाबेस में मिलाने की भूमिका निभाते हैं.
कई BLO ने बताया कि काम कठिन है, लेकिन इनाम मिलने की घोषणा से उनका उत्साह बढ़ा है. उनका कहना है कि अगर वे अपना काम सबसे पहले पूरा करते हैं, तो उन्हें पहली बार अपने परिवार के साथ टाइगर रिजर्व घूमने का मौका मिलेगा. यह पहल न सिर्फ उनके काम को सम्मान दे रही है बल्कि प्रशासन और कर्मचारियों के बीच सकारात्मक माहौल भी बना रही है.
यह भी पढ़ें- क्या है यूपी सरकार की पराली दो खाद लो योजना, कैसे मिल रहा किसानों को लाभ
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का यूपी के किसानों को बड़ा तोहफा, इस योजना के तहत अन्नदाताओं के खातों में आएगा पैसा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us