Agra News: ताजमहल देखने आए पर्यटकों की अमानवीयता, परिवार के बुजुर्ग को कार में बांधकर छोड़ा

Agra News: यह घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट की पार्किंग में सामने आई, जहां गाइड और पार्किंग कर्मचारियों की सतर्कता से बुजुर्ग की जान बचाई जा सकी.

Agra News: यह घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट की पार्किंग में सामने आई, जहां गाइड और पार्किंग कर्मचारियों की सतर्कता से बुजुर्ग की जान बचाई जा सकी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update


Agra: आगरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां ताजमहल घूमने आए एक परिवार ने अपने ही साथ आए बुजुर्ग को कार में बंद कर दिया. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बुजुर्ग के हाथ-पैर गमछे से बंधे हुए थे और वे बोलने की स्थिति में नहीं थे. यह घटना ताजमहल के पश्चिमी गेट की पार्किंग में सामने आई, जहां गाइड और पार्किंग कर्मचारियों की सतर्कता से बुजुर्ग की जान बचाई जा सकी.

Advertisment

लंबे समय से बंद कार दिखी

मामला कुछ यूं है कि महाराष्ट्र से एक परिवार ताजमहल घूमने के लिए आया था. इस परिवार के साथ एक बुजुर्ग सदस्य भी थे, जिन्हें उन्होंने पार्किंग में खड़ी कार के अंदर बंद कर दिया और खुद ताजमहल घूमने चले गए. जब कार लंबे समय तक बंद देखी गई और अंदर हलचल नहीं हुई, तो वहां मौजूद गाइड और पार्किंग स्टाफ को शक हुआ.

बुजुर्ग की हालत दिखी गंभीर

कार के अंदर झांकने पर देखा गया कि बुजुर्ग व्यक्ति की हालत गंभीर है. वह ना तो बोल पा रहे थे और ना ही मदद के लिए आवाज लगा पा रहे थे. उनके हाथ और पैर गमछे से बंधे हुए थे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गाइड और कर्मचारियों ने तुरंत कार का शीशा तोड़ा और बुजुर्ग को बाहर निकाला.

बोलने में असमर्थ दिखे बुजुर्ग

बुजुर्ग को तुरंत एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग की तबीयत पहले से ही खराब थी और वह ठीक से बोलने में असमर्थ थे. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनके हाथ-पैर क्यों बांधे गए थे और किस मकसद से उन्हें कार में बंद किया गया.

पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पर्यटक परिवार से पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि यदि लापरवाही या किसी प्रकार की जानबूझकर की गई हरकत सामने आती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Agra News: सुहागरात पर दुल्हन के हाथों दूध पीते ही दूल्हे के साथ हो गया बड़ा खेल, पूरा ससुराल पक्ष पहुंचा थाने

यह भी पढ़ें: Agra Fire breakout: पुष्पांजलि अस्पताल में भीषण आग, 9 बच्चों का सुरक्षित रेस्क्यू, मौके पर फायर ब्रिगेड

UP News Uttar Pradesh Agra News Hindi Agra News in Hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment