UP: संतान सुख के लिए पति ने पत्नी को तांत्रिक के पास छोड़ा, झाड़-फूंक के बहाने डेढ़ घंटे तक किया घिनौना कृत्य

Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पति अपनी पत्नी को संतान प्राप्ति के लिए तांत्रिक के पास छोड़ देता है. बताया जा रहा है कि इस दौरान कथित तौर पर महिला के साथ घिनौना कृत्य किया गया.

Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पति अपनी पत्नी को संतान प्राप्ति के लिए तांत्रिक के पास छोड़ देता है. बताया जा रहा है कि इस दौरान कथित तौर पर महिला के साथ घिनौना कृत्य किया गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
Tantrik assault woman

representational image Photograph: (social)

Agra News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तांत्रिक (भगत) ने संतान सुख की चाह में झाड़-फूंक कराने पहुंची महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शुरुआत में छेड़छाड़ की धारा में मामला दर्ज किया था, लेकिन जांच के बाद दुष्कर्म की पुष्टि होने पर गंभीर धाराएं जोड़ी गईं. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

शादी के तीन साल बाद भी नहीं था संतान सुख

Advertisment

यह घटना जनपद हाथरस की रहने वाली 22 वर्षीय महिला के साथ हुई, जिसकी शादी तीन साल पहले हुई थी. संतान न होने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी. उसने यह बात अपनी ननद से साझा की, जिसने झाड़-फूंक कराने के लिए फिरोजाबाद जिले के मुनियाखेड़ा गांव निवासी भगत चंद्रपाल सिंह का नाम सुझाया. बताया गया कि पहले भी उसकी ननद ने भगत से झाड़-फूंक कराई थी और उसके बाद वह गर्भवती हो गई थी, इसलिए परिवार को उस पर विश्वास था.

खेत में ले जाकर किया दुष्कर्म

पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार, महिला 5 जुलाई को पहली बार झाड़-फूंक कराने भगत के पास गई थी. तब भगत ने उसे दोबारा 12 जुलाई को बुलाया. तय समय पर वह अपने पति और ननद के साथ फिर मंदिर पहुंची, जहां भगत ने उसे लड्डू गड़वाने और नींबू कटवाने की बात कहकर खेत की ओर ले गया. वहां एक गड्ढे के पास उसने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया. महिला का कहना है कि आरोपी ने उसकी ननद को कोई सामान लाने भेज दिया और पति मंदिर के बाहर था.

डेढ़ घंटे बाद बताई आपबीती

करीब डेढ़ घंटे बाद जब महिला वापस आई, तो उसने रोते हुए अपने पति और ननद को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिवार ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. थानाध्यक्ष राकेश गिरी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर धारा 376 जोड़ दी गई है. आरोपी भगत चंद्रपाल को रविवार सुबह मंदिर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है कि कहीं और भी महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं तो नहीं हुई हैं.

यह भी पढ़ें: UP News: बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बस ने मारी ऑटो को टक्कर, तीन की मौत

यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार की कांवडियों के लिए सौगात, ढाबों पर लगने जा रहा फूड सेफ्टी ऐप', ऐसे करेगा काम

Firozabad crime news Firozabad Agra News Hindi Agra News Uttar Pradesh UP News state news state News in Hindi
Advertisment