/newsnation/media/media_files/2025/12/28/elevated-road-in-lucknow-2025-12-28-15-00-55.jpg)
लखनऊ में बनेगा 8.1 किमी लंबा एलिवेटेड रोड Photograph: (Social Media)
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों को जाम से निजात दिलाने और आरामदायक सफर के लिए योगी सरकार छह लेन का एक एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी कर रही है. जिसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जल्द ही लखनऊ में पॉलीटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक छह लेन के एलिवेटेड रोड के निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा. जिसके लिे पहले चरण की डीपीआर आईआईटी रुड़की ने फाइनल कर दी है और उसे सरकार को भेज दिया गया है. 8.1 किमी लंबे इस एलिवेटेड रोड के निर्माण में करीब 1982 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
दो चरण में किया जाएगा एलिवेटेड रोड का निर्माण
इस एलिवेटेड रोड का निर्माण दो चरण में किया जाएगा. पहले चलण के तहत 3.8 किमी लंबे एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. जो पॉलीटेक्निक चौराहे से चिनहट तक होगा. जबकि दूसरे चरण में चिनहट से किसान पथ तक सड़क निर्माण का काम शुरू होगा. जानकारी के मुताबिक, कंसल्टेंट ने दोनों चरणों की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) शासन को पहले ही दे दी थी. बता दें कि शासन ने पहले चरण की डीपीआर को अंतिम परीक्षण के लिए आईआईटी रुड़की भेजा था.
उसके बाद कंसल्टेंट ने डीपीआर की खामियों को दूर करने के बाद आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने संशोधित डीपीआर को हाल ही में शासन को भेज दिया. जिसमें पहले चरण में 1295.02 करोड़ रुपये की लागत आएगी. वहीं पीडब्ल्यूडी के सूत्रों के मुताबिक, आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ जल्द दूसरे चरण की डीपीआर का भी परीक्षण करके शासन को उसकी रिपोर्ट भेज देंगे.
लखनऊ वालों को जाम से मिलेगी निजात
बता दें कि इस एलिवेटेड रोड के पहले चरण का काम पूरा होने के बाद पॉलीटेक्निक की ओर कालीदास मार्ग, इंदिरानगर, मुंशीपुलिया, गोमतीनगर व निशातगंज से आने वालों को साथ ही बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर, सुल्तानपुर, गोंडा की ओर से लखनऊ आने वालों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इसके साथ ही हाईकोर्ट, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, अस्पताल, शिक्षण संस्थानों और अन्य वाणिज्यिक संस्थानों की ओर जाने वाले लोगों को भी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: UP: शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे से बदलेगी इन जिलों की तस्वीर, अगले साल शुरू हो सकता है निर्माण
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us