/newsnation/media/media_files/2024/11/08/B2bjeTII3hhCHkxOKwG9.jpg)
यूपी में होगा रेल नेटवर्क का विस्तार Photograph: (Social Media)
UP News: उत्तर प्रदेश में सड़कों के साथ रेल नेटवर्क को भी बढ़ाने पर तेज काम हो रहा है. जिससे यात्रियों को आने-जानें में परेशानी ना हो. इस बीच जानकारी सामने आई है कि अगले पांच सालों में पूर्वोत्तर रेलवे की लखनऊ, इज्जतनगर, वाराणसी और गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनों की संख्या दोगुनी हो जाएगी. जबकि लखनऊ के चारबाग, वाराणसी और अयोध्या सहित कई प्रमुख स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएाग. जिससे यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा सके. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
रेलवे ने शुरू की तैयारियां
रेलवे बोर्ड के निर्देशों मिलने के बाद जोनल रेलवे ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. राज्य में ट्रेनों के संचालन की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्लेटफॉर्म के अलावा नई रेल लाइनों और पिट लाइनों का विस्तार तेजी से किया जाएगा. इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों और उनके आसपास नए टर्मिनल स्टेशनों का भी निर्माण किया जाएगा.
2029 तक नई रेल लाइन बनाना का रखा गया लक्ष्य
जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर स्टेशन के अपग्रेडेशन का दूसरा चरण भी लगभग पूरा हो चुका है. काम पूरा होते ही इसे शूरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा ऐशबाग, बादशाह नगर और गोरखपुर स्टेशनों पर भी विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं. वहीं खलीलाबाद-श्रावस्ती-बहराइच नई रेल लाइन के निर्माण का कार्य भी जोरों पर है. जिसके 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें: UP: यूपी में बनेंगे 23 बड़े पुल और पांच रेल ओवर ब्रिज, सुगम यातायात के साथ बढ़ेगा व्यापार
गोरखपुर से छपरा तक बिछाई जा रही तीसरी रेल लाइन
उधर गोरखपुर रूट पर बाराबंगी से लेकर बिहार के छपरा तक 425 किमी लंबी तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू होगी. उसके बाद चौथी रेल लाइन बिछाने का भी काम शुरू होगा. इसके लिए कई स्थानों पर निर्माण और सर्वेक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है. फिलहाल घाघरा घाट-बुढ़वल खंड पर तीसरी लाइन के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. जिसमें घाघरा नदी पर बने महत्वपूर्ण पुल का काम भी शामिल है.
अपग्रेड किए जाएंगे ये स्टेशन
वहीं उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग, वाराणसी और अयोध्या सहित देश के 10 प्रमुख स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा. जिससे लिए रेलवे बोर्ड ने निर्देश जारी कर दिए हैं. इनमें दिल्ली, वाराणसी, चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर, जम्मू, हरिद्वार और बरेली स्टेशनों का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: UP: शामली-गोरखपुर एक्सप्रेसवे से बदलेगी इन जिलों की तस्वीर, अगले साल शुरू हो सकता है निर्माण
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us