Nitesh Rane & Aditya Thackeray: महायुति सरकार पर बरसे आदित्य , नितेश राणे पर दिया विवादित बयान
'तेजस्वी यादव होंगे अगले मुख्यमंत्री', बिहार चुनाव से पहले इस नेता का बड़ा दावा
उत्तर प्रदेश : संभल में सड़क हादसे में दूल्हा समेत पांच की दर्दनाक मौत
UP News: जालौन में एक दिन में रोपे जाएंगे 37 करोड़ पौधे, कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे सीएम योगी
अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं, तो बैग में जरूर रखें ये चीजें
बिहार : 'किसान सम्मान निधि' से लाभान्वित हो रहे वैशाली के किसान, पीएम मोदी का जताया आभार
भारत की मार के बाद पाकिस्तान का चीनी हथियारों से उठा भरोसा, अब इस देश से सुरक्षा की आस
Sambhal Road Accident: संभल में दर्दनाक हादसा, दूल्हे समेत 5 की मौत
वीवीएस लक्ष्मण की वजह से शुभमन गिल का दोहरा शतक देख पाई भारत की अंडर-19 टीम

UP: आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ता है यूपी के इस DM का बेटा, गांव के बच्चों के साथ करता है मस्ती

UP News: जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 1712 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें लगभग डेढ़ लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन है. उन्होंने बताया कि दर्शना गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में डीएम मैडम का बेटा पढ़ता है

UP News: जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 1712 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें लगभग डेढ़ लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन है. उन्होंने बताया कि दर्शना गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में डीएम मैडम का बेटा पढ़ता है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
UP News

UP News ( Photo Credit : File Pic)

UP News: एक तरफ जहां बड़े-बड़े अधिकारी अपने बच्चों को सारी सुविधाओं से लैस देश के बडे़-बड़े और नामचीन प्राइवेट स्कूलों में बढ़ाना पसंद करते हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में एक आईएएस अफसर ने ऐसा काम किया है, जो दूसरे अफसरों के लिए भी मिसाल बन गया है. ऐसा इसलिए कि इस आईएएस अफसर ने अपने बेटे का दाखिला किसी शानदार और चकाचौंध इमारत वाले प्राइवेट स्कूल में नहीं, बल्कि एक आंगनबाड़ी केंद्र में कराया है. हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की डीएम अर्चना वर्मा की. डीएम अर्चना वर्मा के इस कदम ने सभी को हैरान कर दिया है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Republic Day: इस बार गणतंत्र दिवस पर भारत का मुख्य अतिथि बनेगा दुनिया का यह ताकतवर नेता, जानें क्या है नाम

गांव के बच्चों के साथ खेलता-कूदता है डीएम का बेटा

दरअसल, हाथरस जिलाधिकारी अर्चना वर्मा को एक बेटा और एक बेटी है. उन्होंने अपने सवा दो साल के बेटे अभिजीत का एडमिशन किसी बड़े इंटरनेशनल स्कूल या प्ले स्कूल में नहीं कराया बल्कि अपने आवास के पास वाले गांव दर्शना के आंगनबाड़ी केंद्र में कराया है. उनका बेटा गांव के अन्य बच्चों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र में रोजाना कई घंटे का समय बिताता है. यही नहीं वह बच्चों की कतार में बैठकर आंगनबाड़ी में मिलने वाले मिड डे मील को भी खाता है और गांव के बच्चों के साथ खेलता-कूदता है. आपको बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र में सभी बच्चों के साथ एक जैसा बरताव होता है. जिस केंद्र में हाथरस डीम का बच्चा बढ़ता है उसमें 34 बच्चे आते हैं. अभिजीत रोजाना 11 बजे के आसपास आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचते हैं और जाते ही बच्चों के साथ खेलने-कूदने में मस्त हो जाते हैं. इस बीच खाने का समय होते ही अभिजीत भी अन्य बच्चों के साथ कतार में खड़े हो जाते हैं.

यह खबर भी पढ़ें- Coronavirus: नोएडा-गाजियाबाद के बाद अब इस शहर में कोरोना की एंट्री, जानें अपने शहर का हाल

सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाई

हाथरस के जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 1712 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें लगभग डेढ़ लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन है. उन्होंने बताया कि दर्शना गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में डीएम मैडम का बेटा पढ़ता है. डीएम ने अपने बेटे को आंगनबाड़ी केंद्र में बढ़ाकर यह संदेश दिया है कि सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाई होती है. 

Source : News Nation Bureau

UP News up news in hindi UP Anganwadi Center Hathras DM Archana Verma Anganwadi Center Hathras Anganwadi Center
      
Advertisment