/newsnation/media/media_files/2024/11/04/UYfY0Q6C1AnkK5L1rsbW.jpg)
Ultrasound Report
पेंसिल बेट्री, ब्लेड, बैलून, पिन…यह सब सामान किसी हार्डवेयर स्टोर का नहीं है. बल्कि एक बच्चे से बरामद हुई सामान की लिस्ट है. बच्चे की उम्र महज 14 साल है. वह उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके पेट की सर्जरी की, जिसमें ब्लेड, बैट्री, बैलून और पिन 65 सामान निकले. डॉक्टर भी यह सब कुछ देखकर हैरान रह गए. 28 अक्टूबर को उसकी सर्जरी हुई थी. हालांकि, वह बच नहीं सका. सर्जरी के कुछ घंटों बाद ही उसकी मौत हो गई.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Canada Temple Attack: एक बार फिर कनाडा के हिंदू मंदिर पर हमला, महिलाओं-बच्चों के साथ मारपीट, PM ट्रूडो ने बहाए मगरमच्छ के आंसू
पेट में दर्द और सांस लेने में हुई तकलीफ
13 अक्टूबर को किशोर के पेट में दिक्कत हुई. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. परिवार के लोग उसे लेकर आगरा के अस्पताल गए. वहां से उसे जयपुर रेफर किया गया, बावजूद इसके बीमारी का असल कारण समझ नहीं आया. इसके बाद अलीगढ़ के अस्पताल में बच्चे का इलाज शुरू हुआ.
26 अक्टूबर को बच्चे के पेट में दर्द बढ़ा तो परिजन दोबारा उसे लेकर अलीगढ़ पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड करवाया. अलट्रासाउंड देखकर डॉक्टरों की हालत खराब हो गई क्योंकि अलट्रासाउंड में जांच में पेट में विभिन्न वस्तुओं का पता चला. इसके बाद परिजन उसे लेकर दिल्ली के सफजरजंग अस्पताल पहुंचे.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क, खाई में बस गिरने से अब तक सात लोगों की मौत
आंत में हो गया था संक्रमण
अस्पताल ने कहा कि बच्चे की जान बचाने के लिए पेट से सामान निकालना जरूरी है. पांच घंटे तक ऑपरेशन चला. वस्तुओं का कुल वजन 368 ग्राम था. बच्चे ने वस्तुओं को निगल लिया था. आंत में संक्रमण हो गया था, इस वजह से वह बच नहीं पाया और उसकी मौत हो गई.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
डॉक्टरों ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ साल पहले फरीदाबाद के अस्पताल में एक मरीज ने कई ऑलपिन निगल लिए थे. वह मानसिक बीमार था, जिस वजह से उसने ऐसा किया.