प्रधानमंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है. पीएमओ की ओर से जारी बयान में पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने हादसे में अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं सभी घायलों की जल्द रिकवरी की कामना करता हूं. इसके अलावा, पीएम ने हर एक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. पीएम ने घायलों को भी 50 हजार रुपये देने का एलान किया है.
मुख्यमंत्री धामी ने किया ट्वीट
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन राहत एवं बचाव अभियान तेजी से चलाने का निर्देश दिया है. स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें घटनास्थल पर घायलों को इलाज के लिए के लिए करीबी स्वास्थ्य केंद्र तक ले जा रही हैं. घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने आगे कहा कि अगर किसी की लापरवाही से इतना बड़ा हादसा हुआ है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्य सचिव घटना की निगरानी कर रही हैं.
सीएम योगी ने भी दी प्रतिक्रिया
हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया. उन्होंने लिखा कि उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसा हुआ. हादसे में जनहानि हुई है. शोक संतप्त परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. इसके अलावा, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दे. हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घटना हृदयविदारक है. ईश्वर सभी दिवंगतों को अपने श्री चरणों में जगह दे.