Canada Temple Attack: एक बार फिर कनाडा के हिंदू मंदिर पर हमला, महिलाओं-बच्चों के साथ मारपीट, PM ट्रूडो ने बहाए मगरमच्छ के आंसू

Brampton Hindu Arya Temple: कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर हमला हो गया है. पीएम ट्रूडो ने हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि देश में सभी को स्वतंत्र रूप से आस्था का पालन करने का अधिकार है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Brampton Hindu Arya Temple Attack

Brampton Hindu Arya Temple Attack

Brampton Hindu Arya Temple: कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर एक बार फिर से हमला हो गया है. चरमपंथियों ने हिंदुओं पर हमला किया. मामले में अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि कनाडा के हर व्यक्ति को अपनी आस्था के पालन का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से अधिकार है. 

Advertisment

क्या बोले जस्टिन ट्रूडो

एक्स पर ट्रूडो ने मामले में एक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा एकदम अस्वीकार्य है. कनाडा के हर नागरिक को अपने धर्म का पालन स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से करने का अधिकार है. हिंदु समुदाय की सुरक्षा करने और घटना की जांच तेजी से करने के लिए क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद.

हिंदू की रक्षा नहीं कर पा रहा कनाडा- कनाडाई विपक्षी नेता

ट्रूडो से पहले कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे ने हिंदू मंदिर पर हमला करने की निंदा की. उन्होंने कहा कि हमारा देश हिंदुओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है. हम इस रुढ़िवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने लोगों को एकजुट करने और अराजकता को समाप्त करने का वादा किया है. 

सांसद बोले- कट्टरपंथियों के लिए कनाडा सुरक्षित स्थान

मामले में टोरंटों के सांसद केविन वुओंग ने भी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि कनाडा कट्टरपंथियों के लिए सुरक्षित स्थान बन गया है. देश के नेता हिंदुओं की रक्षा करने में असफल रहे. ठीक उसी तरह जैसे वे ईसाई और यहूदी कनाडाई नागरिकों की रक्षा नहीं कर पाए. वुओंग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हिंदू कनाडाई लोगों पर हमला देखना दुखदाई है. चरमपंथियों से लेकर आतंकवादी तक के लिए कनाडा सुरक्षित स्थान बन गया है. हम सब शांति से पूजा करने के अधिकारी हैं.

हमले का वीडियो आया सामने

हमलों के बाद, कनाडा के हिंदू समुदाय के लिए समर्पित एक गैर-लाभकारी संगठन (एनजीओ) हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन ने हमले का एक वीडियो साझा किया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बच्चों और महिलाओं पर भी हमला किया है.

 

 

Canada Hindu Attack Hindu Temple Attack temple attack case
      
Advertisment