/newsnation/media/media_files/2024/11/04/LbX6TZLjuTSn8gYEc7yS.jpg)
Brampton Hindu Arya Temple Attack
Brampton Hindu Arya Temple: कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर एक बार फिर से हमला हो गया है. चरमपंथियों ने हिंदुओं पर हमला किया. मामले में अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि कनाडा के हर व्यक्ति को अपनी आस्था के पालन का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से अधिकार है.
क्या बोले जस्टिन ट्रूडो
एक्स पर ट्रूडो ने मामले में एक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा एकदम अस्वीकार्य है. कनाडा के हर नागरिक को अपने धर्म का पालन स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से करने का अधिकार है. हिंदु समुदाय की सुरक्षा करने और घटना की जांच तेजी से करने के लिए क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद.
Les actes violents commis aujourd'hui au temple Hindu Sabha de Brampton sont inacceptables. Chaque Canadien a le droit de pratiquer sa foi librement et en toute sécurité.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) November 3, 2024
Merci à la police de Peel d'avoir réagi rapidement pour protéger la communauté et enquêter sur l’incident.
हिंदू की रक्षा नहीं कर पा रहा कनाडा- कनाडाई विपक्षी नेता
ट्रूडो से पहले कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे ने हिंदू मंदिर पर हमला करने की निंदा की. उन्होंने कहा कि हमारा देश हिंदुओं की रक्षा नहीं कर पा रहा है. हम इस रुढ़िवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने लोगों को एकजुट करने और अराजकता को समाप्त करने का वादा किया है.
सांसद बोले- कट्टरपंथियों के लिए कनाडा सुरक्षित स्थान
मामले में टोरंटों के सांसद केविन वुओंग ने भी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि कनाडा कट्टरपंथियों के लिए सुरक्षित स्थान बन गया है. देश के नेता हिंदुओं की रक्षा करने में असफल रहे. ठीक उसी तरह जैसे वे ईसाई और यहूदी कनाडाई नागरिकों की रक्षा नहीं कर पाए. वुओंग ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हिंदू कनाडाई लोगों पर हमला देखना दुखदाई है. चरमपंथियों से लेकर आतंकवादी तक के लिए कनाडा सुरक्षित स्थान बन गया है. हम सब शांति से पूजा करने के अधिकारी हैं.
हमले का वीडियो आया सामने
हमलों के बाद, कनाडा के हिंदू समुदाय के लिए समर्पित एक गैर-लाभकारी संगठन (एनजीओ) हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन ने हमले का एक वीडियो साझा किया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बच्चों और महिलाओं पर भी हमला किया है.