/newsnation/media/media_files/2025/11/26/up-govt-mahayogi-gorakhnath-university-gorakhpur-setup-pharmacy-2025-11-26-15-45-23.jpg)
Mahayogi Gorakhnath University Gorakhpur (PC: mgug.ac.in)
गोरखपुर के महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय में जल्द ही बड़ी फार्मेसी स्थापित की जाएगी. पंचकर्म कुटिया के पीछे स्थित खाली जमीन और आम के बगीचे के आसपास इसका निर्माण होगा, जिस जमीन पर जलभराव रहता है, उसे अब समतल करके भवन बनाने की तैयारी की जा रही है. कुलपति डॉ. के रामचंद्र रेड्डी ने बताया कि नई फार्मेसी शुरू होने की वजह से लगभग 500 लोगों को रोजगार मिल पाएगा.
यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: परिजनों को बड़ी राहत देने वाली है योगी सरकार, स्कूल ड्रेस और बैग खरीदने के लिए मिलेंगे रुपये
आयुष विश्वविद्यालय के फैकल्टी भवन में फार्मेसी संचालित हो रही है. यहां बनने वाली औषधियों की ओपीडी लगातार बढ़ती जा रही है. प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए अब बड़े केंद्र की आवश्यकता हुई. इसलिए पंचकर्म कुटिया के पीछे खाली पड़ी जमीन पर लैब का निर्माण किया जाएगा. यहां गड्ढों के कारण पानी भरता था.
यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Up Govt: उत्तर प्रदेश में नेपाल तक बनेगा फोर लेन हाईवे, 3600 करोड़ की लागत का प्रोजेक्ट
खाली पड़ी जमीन में औषधीय पौधे लगाए जाएंगे
बारिश में पानी और कूड़ा इकट्ठा होने की वजह से सुंदरता पर धब्बा लग जाता था. मिट्टी को इस वजह से समतल किया जा रहा है. कुलपति खुद मंगलवार को मौके पर पहुंचे और मिट्टी भरवाई. कुटिया के पीछे के अधिकांश हिस्से को अब समतल किया जा रहा है. आम के बाग किनारे मौजूद गड्ढों को भी भरा जा रहा है. यहां खास प्रकार की घास लगाई जाएगी. इस वजह से प्राकृतिक, शांत और विश्राम के लिए अनुकूल वातावरण मिलेगा. खाली पड़ी जमीन में औषधीय पौधे लगाए जाएंगे. विश्वविद्यालय की हर्बल गतिविधियों को इससे मजबूती मिलेगी.
यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: सम्मान निधि के लिए उत्तर प्रदेश में किसानों का रजिस्ट्रेशन, जानें सबसे अधिक किन राज्यों में हुआ
स्थानीय युवाओं को मिलेगी जॉब
कुलपति का कहना है कि समतल जमीन पर बड़ी फार्मेसी बनाई जाएगी. दवा निर्माण की क्षमता इससे कई गुणा बढ़ जाएगी. बड़े पैमाने पर स्थानीय युवाओं को इससे रोजगार मिलेगा.
यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: प्रर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नई पहल, इसके लिए शोध करवाएगी सरकार, ऑनलाइन आवेदन शुरू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us