/newsnation/media/media_files/2025/11/21/up-govt-hot-cooked-meal-scheme-cabinet-minister-baby-rani-maurya-2025-11-21-15-54-55.png)
UP Govt
UP Govt: विश्व बाल दिवस के अवसर पर लखनऊ में अभिभावक आंगनबाड़ी सम्मेलन आयोजित किया. उत्तर प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्या ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री के साथ-साथ आंगनबाड़ी कर्मचारी और रजिस्टर्ड लाभार्थियों के परिजन शामिल हुए. कार्यक्रम को बच्चों को हॉट कुक्ड मील योजना के तहत भोजन परोसा गया. बेबी रानी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया.
यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Up Govt: उत्तर प्रदेश में नेपाल तक बनेगा फोर लेन हाईवे, 3600 करोड़ की लागत का प्रोजेक्ट
मानसिक और शारीरिक विकास के लिए मौसमी आहार जरूरी
लखनऊ के सरोजिनी नगर ब्लॉक स्थित रामचौरा आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं और बच्चों को पोषण, निगरनी और स्कूल पूर्व शिक्षा देने में अहम योगदान निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को पोषण युक्त भोजन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. हॉट कुक्ड मील योजना और अभिभावक सम्मेलनों की वजह से बच्चों की पोषण स्थिति और उनकी सीखने की क्षमता बढ़ रही है. कर्मचारियोें से बात करते हुए उन्होंने बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए मौसमी आहार और अच्छी शिक्षा बहुत जरूरी है.
यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: सम्मान निधि के लिए उत्तर प्रदेश में किसानों का रजिस्ट्रेशन, जानें सबसे अधिक किन राज्यों में हुआ
मंत्री ने गोद भराई एवं अन्नप्राशन की औपचारिकताएँ पूरी की
मंत्री ने केंद्र पर आईं महिलाओं और बच्चों की समस्याएं भी सुनीं. उन्होंने गोद भराई और अन्नप्राशन की औपचारिकताएं भी पूरी की. अंत में हॉट कुक्ड मील सर्व किया गया. अपर मुख्य सचिव लीना जौहरी ने आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा हो रहे कामों की सराहना की. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा की और कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए.
यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: युवाओं को रोजगार देने के लिए योगी सरकार गंभीर, MSME नीति में बदलाव करने की तैयारी
यूपी सरकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP Govt: प्रर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नई पहल, इसके लिए शोध करवाएगी सरकार, ऑनलाइन आवेदन शुरू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us