UP PCS Officers Transfer: उत्तर प्रदेश में रविवार को शासन ने 66 पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों का तबादला कर दिया. ये सभी ट्रांसफर राज्य में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के चलते किया गया है. इनमें अलग-अलग जिलों और विभागों के अधिकारियों को नई जगह तैनाती दी गई है. उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव नियुक्ति और कार्मिक आईएएस एम देवराज ने हाल में डीपीसी के बाद तहसीलदार से प्रोन्नन्त हुए 63 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.
इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
इनके अलावा तीन अन्य पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. यही नहीं अभी भी सीनियर पीसीएस और आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर होमवर्क चल रहा है. आगरा के एसडीएम श्रद्धा पांडेय को आगरा नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है. वहीं श्रावस्ती उपजिलाधिकारी प्रदुमन कुमार को कानपुर देहात का नया एसडीएम बनाया गया है.
जबकि शाहजहांपुर के एसडीएम जयप्रकाश यादव को सहारनपुर नगर निगम में सहायक नगर आयुक्त के रूप में नियुक्ति दी गई है. उधर चंदौली उपजिलाधिकारी अजीमत कुमार सिंह द्वितीय को बरेली विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी के रूप में नियुक्ति दी गई है. जबकि उन्नाव एसडीएम रामशंकर सिंह को गाजियाबाद का नया एसडीएम बनाया गया है. वहीं बलिया के एसडीएम घनश्याम भारतीय को ललितपुर के एसडीएम के रूप में नियुक्ति दी गई है.
इनके अलावा बांदा के एसडीएम लखन लाल सिंह राजपूत को अयोध्या का उपजिलाधिकारी बनाया गया है. तो शाहजहांपुर के एसडीएम पैगाम हैदर को हमीरपुर का नया उपजिलाधिकारी बनाया गया है. जबकि आजमगढ़ के एसडीएम कमल कुमार सिंह को औरैया के एसडीएम के रूप में नियुक्त किया गया है. उधर गोरखपुर की एसडीएम निशा श्रीवास्तव को गोरखपुर में ही नई नियुक्ति दी गई है.