छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मार गिराए 17 लाख के चार इनामी नक्सली

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ में इनदिनों सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. जिसके चलते आए दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीड़ंत हो रही है. रविवार को बीजापुर में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई.

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ में इनदिनों सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. जिसके चलते आए दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीड़ंत हो रही है. रविवार को बीजापुर में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bijapur Encounter

बीजापुर में सुरक्षा बलों ने मार गिराए चार नक्सली Photograph: (Social Media)

Bijapur Encounter: नक्सलियों के खात्मे के लिए सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ और झारखंड में ताबड़तोड़ अभियान चला रहे हैं. जिसके चलते आए दिन सुरक्षा बलों की भिड़ंत नक्सलियों से हो रही है, रविवार को भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. ये मुठभेड़ बीजापुर जिले में हुई. जिसमें सुरक्षा बलों ने 17 लाख रुपये के इनामी चार नक्सलियों को मार गिराया.

Advertisment

दो महिला नक्सली भी ढेर

इन नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं. बता दें कि शनिवार शाम से ही नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. जिसमें रविवार को चार नक्सली मारे गये. बता दें कि शनिवार को सुरक्षा बलों को बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बासागुड़ा और गंगलूर थाना के सरहदी जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी. उसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान सुरक्षा बलों का नक्सलियों से आमना सामना हो गया.

मारे गए नक्सलियों के शवों के पास मिले हथियार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीजापुर में हुई इस मुठभेड़ में दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के चार नक्सली मारे गए हैं. इनमें तीन एसएम स्तर के और एक पार्टी सदस्य कमांडर शामिल है. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को मुठभेड़ स्थल से एक SLR, एक इंसास, एक 303 रायफल, एक 12 बोर बंदूक, BGL लॉन्चर, सिंगल शॉट हथियार समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है. बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के मुताबिक, जिले के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में नक्सली कैडर की गतिविधियों की पुख्ता सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर की टीम ने तलाशी अभियान चलाया.

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान

बीजापुर में हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है. इनमें हुंगा, एसएम, प्लाटून नंबर एक का नाम भी शामिल है. इस पर सरकार ने 5 लाख का इनाम घोषित किया था. वहीं पांच लाख के इनामी नक्सली लक्खे, एमएम, प्लाटून नंबर 30 भी इस मुठभेड़ मारा गया है. वहीं दो लाख रुपये का इनामी भीमे, एसएम भी मुठभेड़ में ढेर हो गया. इसके अलावा दो लाख का इनामी निहाल उर्फ राहुल, पार्टी सदस्य भी मारा गया.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल जैसा कोई नहीं, रच दिया नया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में अब तक कोई कप्तान नहीं कर पाया था ये कारनामा

ये भी पढ़ें: TCS Lay Off: टीसीएस करने जा रही कर्मचारियों की छंटनी, 12 हजार लोगों की जाएगी नौकरी

Chhattisgarh news in hindi Bijapur Naxal Encounter Bijapur encounter Naxal Encounter
      
Advertisment