ODOP Scheme: यूपी सरकार की इस योजना के तहत 10 दिन में बनें कुशल उद्यमी, ऐसे करें आवेदन

ODOP योजना उत्तर प्रदेश सरकार की विशेष स्कीम है, जिसके तहत सिर्फ 10 दिन की ट्रेनिंग में आप कुशल उद्यमी बन सकते हैं. प्रशिक्षण के दौरान टूलकिट, मानदेय और मुफ्त रहन-सहन मिलेगा.

ODOP योजना उत्तर प्रदेश सरकार की विशेष स्कीम है, जिसके तहत सिर्फ 10 दिन की ट्रेनिंग में आप कुशल उद्यमी बन सकते हैं. प्रशिक्षण के दौरान टूलकिट, मानदेय और मुफ्त रहन-सहन मिलेगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update
CM Yogi adityanath (1)

क्या सिर्फ 10 दिन की ट्रेनिंग आपके लिए जीवन बदल सकती है? उत्तर प्रदेश सरकार की योजना ‘एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना’ (ODOP) के तहत यह संभव है. इस ट्रेनिंग के दौरान आपको एक नए उत्पाद पर कौशल विकास प्रशिक्षण मिलेगा, 20,000 रुपये की टूलकिट मुफ्त दी जाएगी, खाते में 2,000 रुपये मानदेय के रूप में आएंगे. इसके साथ ही ट्रेनिंग के दौरान रहने और खाने की व्यवस्था भी मुफ्त रहेगी. सबसे बड़ी बात, इस ट्रेनिंग के जरिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 5 लाख रुपये का बिना ब्याज लोन लेने का रास्ता आसान हो जाएगा.

Advertisment

योजना का उद्देश्य और लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना के माध्यम से कौशल विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. योजना के मुख्य उद्देश्य हैं:-

  • लाभार्थियों को कौशल विकास प्रशिक्षण मुहैया कराना.

  • प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाना.

  • चुने गए उत्पाद से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना.

योजना की मुख्य विशेषताएं

  • चयनित लाभार्थियों को 10 दिन की कौशल और उद्यमिता ट्रेनिंग दी जाएगी.

  • ट्रेनिंग के दौरान रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था.

  • ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन 200 रुपये मानदेय, कुल 2,000 रुपये.

  • प्रशिक्षण पूरी होने पर 20,000 रुपये की टूलकिट और प्रमाण पत्र.

पात्रता और नियम

  • आयु 18 साल से अधिक हो.

  • यूपी का स्थायी नागरिक होना जरूरी.

  • किसी शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं.

  • पिछले 2 साल में किसी अन्य उत्पाद की टूलकिट का लाभ न लिया हो.

  • परिवार के किसी एक सदस्य को ही योजना का लाभ मिलेगा.

  • आवेदन के साथ घोषणा पत्र देना आवश्यक.

आवेदन प्रक्रिया

1. ऑफिशियल पोर्टल पर पंजीकरण करें और यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्त करें.

2. लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

3. फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट निकालें और जनरेट ID नोट करें.

जरूरी दस्तावेज

  • यूपी नागरिकता प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड

  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र

  • बैंक पासबुक की कॉपी

  • स्व-घोषणा पत्र (Self Declaration Form)

इस योजना के माध्यम से 10 दिन की ट्रेनिंग न केवल कौशल बढ़ाएगी, बल्कि आपके लिए उद्यमिता के नए अवसर भी खोलेगी.


यह भी पढ़ें- Har Ghar Nal Yojana: हर घर तक पहुंचे शुद्ध जल, 15 दिसंबर तक पूरा हो मिशन; सीएम योगी के सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें- UP Govt: दिवाली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर, जानें पूरी प्रक्रिया

UP News up government schemes list up news in hindi odop scheme odop scheme in hindi UP Government Scheme Uttar Pradesh news hindi uttar pradesh odop
Advertisment