/newsnation/media/media_files/2026/01/08/yogi-government-free-ration-scheme-2026-01-08-15-11-07.jpg)
इन जिलों में फ्री राशन देगी योगी सरकार Photograph: (Social Media)
UP News: यूपी की योगी सरकार हर वर्ग के लिए तमाम योजनाएं चल रही है. इस बीच योगी सरकार ने राज्य के 23 जिलों को नए साल का तोहफा देने का संकल्प लिया है. जिसके तहत योगी सरकार मुफ्त राशन की स्कीम शुरू की है. इस योजना की शुरुआत 8 जनवरी को हुई जो 28 जनवरी तक चलेगी. इस योजना के तहत इन जिलों के अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन के साथ ज्वार और बाजार भी दिया जाएगा.
किन जिलों के अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा मुफ्त राशन
बता दें कि योगी सरकार जनवरी के महीने में अंत्योदय कार्डधारकों को मुफ्त राशन देने जा रही है. इस योजना का लाभ राज्य के कुल 23 जिलों के अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगा. जिन जिलों में मुफ्त राशन के साथ ज्वार और बाजारा फ्री में दिया जाएगा उनमें एटा, कासगंज, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, औरैया, इटावा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, संभल, अमरोहा, बुलंदशहर और उन्नाव का नाम शामिल है.
कहां से मिलेगा मुफ्त राशन?
अगर आप भी इन जिलों में रहते हैं और आपके पास अंत्योदय कार्ड है तो आपक भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपक सरकार की फ्री राशन वितरण की दुकान पर जाकर मुफ्त राशन ले सकते हैं. इस योजना के तहत योगी सरकार ने सभी जिलों में कोटे की दुकानों पर मुफ्त राशन देने का आदेश दिया है. सरकार ने कोटेदारों को मुफ्त राशन वितरण के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला: पारिवारिक दान विलेख पर अब और सस्ती होगी स्टांप ड्यूटी
फ्री राशन के साथ मिलेंगी ये वस्तुएं
योगी सरकार अंत्योदय कार्डधारकों को जनवरी के महीने में 14 किलोग्राम गेहुं के साथ 11 किलोग्राम चावल और 10 किग्रा ज्यार और बाजरा देगी. जबकि राज्य के बाकी जिलों में प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल मुफ्त दिया जाएगा. मुफ्त राशन वितरण के लिए समय भी निर्धारित किया गया है. अंत्योदय कार्डधारक सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और उसके बाद दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक कोटेदार से अपना मुफ्त राशन ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UP में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, रद्द किया असिस्टेंट प्रोफेसर का एग्जाम, जानें क्या है वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us