New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/11/JqlhCSVxBP1yt8aasQFU.jpg)
Bareilly Satellite Bus Stand Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bareilly Satellite Bus Stand Photograph: (Social Media)
बरेली के सैटेलाइट बस अड्डे पर अचानक फायरिंग होने से हड़कंप मच गया, लोग इधर उधर भागने लगे देखते ही देखते फायरिंग में रोडवेज बस अड्डे पर अफरा तफरी मच गई और गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. आनन फानन में उनको इलाज के लिए अलग अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना पर मौके पर एसएसपी और एसपी सिटी पुलिस बल के साथ पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी.
यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 : प्रयागराज सिटी 'नो व्हीकल जोन' घोषित, कहां मिलेगी पार्किंग और कितना चलना पड़ेगा पैदल? पूरी जानकारी
दरअसल, बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के सैटेलाइट बस स्टैंड पर आज शाम लगभग 6 बजे एक कुली ने इन दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसकी वजह से दो घायल हो गए. घायल दोनों व्यक्ति जिला प्रतापगढ़ थाना किशुनगंज के खंडवा गांव के रहने वाले अतुल पांडे और अनुज पांडे है. यह दोनों सगे भाई हैं. दोनों का सेटेलाइट बस अड्डे पर एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड कोरियर कंपनी में ठेका चलता है. जिसकी वजह से बस अड्डे पर काम करने वाले कुली पार्सल लाने और ले जाने का काम उनके अंडर में ही किया करते हैं. आरोप हुआ कि कुलियों को कम पैसे देने का विवाद कई दिनों से चल रहा था. पांच दिन पहले इसको लेकर विवाद हुआ तो अतुल और अनुज ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने चार-पांच कुलियों को 151 में चालान कर उन्हें पकड़ कर छोड़ दिया था. जिसके आज शाम मंगलवार लगभग 6 से 7 बजे बिथरी चैनपुर के मेतरपुर निवासी कुली नौबत यादव इसी मामले में कहा सुनी हो गई. कहा सुनी इतनी बढ़ी कि कुली नौबत यादव ने अतुल पांडे और अनुज पांडे को तमंचे से गोली मार दी. गोली लगने के बाद दोनों ही घटना स्थल पर ही गिर पड़े. गोली चलने की आवाज से बरेली के सैटेलाइट बस अड्डे पर हड़कंप मच गया अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों अलग अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया .घायल अतुल पांडे ने बताया कि कुलियों का काम कॉमर्सियल लगेज करना है. कुली लगातार काम में बाधा डाल रहे थे. जिसकी शिकायती एआरएम से भी की जा चुकी है. करीब पांच दिन पहले कुलियों से विवाद हो गया. जिसमें अतुल पांडे के सिर में चोट आई. उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने चार-पांच कुलियों का 151 में चालान करके छोड़ दिया. जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए और उसने आज इस बड़ी घटन को अंजाम दे दिया.
यह खबर भी पढ़ें- Odisha : 3500 किमी पैदल धार्मिक यात्रा पर निकला उड़ीसा का युवक, श्रीराम का नाम लेते बढ़ रहा आगे
बरेली के रोडवेज के सैटेलाइट बस अड्डे पर हुई सारे शाम फायरिंग की सूचना पर हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और गोलीकांड के मुख्य आरोपी को घटना स्थल से ही गिरफ्तार किया. वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक की हालत गंभीर होने के कारण उसको राममूर्ति मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.