Prayagraj Murder Case: पूत बना कपूत, नाबालिग बेटे ने ली पिता की जान, रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Prayagraj Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बेटे ने अपने ही पिता की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर जान ले ली. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

Prayagraj Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बेटे ने अपने ही पिता की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर जान ले ली. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Prayagraj Minor killed father

Representative Image Photograph: (Social)

Prayagraj Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां नाबालिग किशोर ने अपने ही पिता को लोहे की रॉड से हमला कर मार डाला. ये घटना यमुनानगर जोन के कौंधियारा थाना क्षेत्र के सेहरा गांव की है. बताया जा रहा है कि पिता की जान लेने वाला आरोपी बेटे ने खुद ही थाने में पहुंचकर हत्या के बारे में जानकारी दी थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj: महाकुंभ में गंगा-युमना का पानी नहाने लायक, CPCB की रिपोर्ट में सामने आया सच

ये है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, 60 साल के बुजुर्ग भरत लाल पटेल की उनके इकलौते बेटे ने हत्या कर दी है. भारत लाल पटेल की चार बेटियां और दो बेटे हैं. चारों बेटियों की शादी हो चुकी है. प्रयागराज में वह अपने इकलौते बेटे के साथ अकेले ही रहते थे. आरोपी किशोर नशे का आदी था और नशा करने के लिए पिता से अक्सर पैसे की डिमांड करता रहता था.

यह भी पढ़ें: UP Crime News: सरेआम युवक की पीट-पीटकर हत्या, लोग देखते रहे मौत का नजारा, आरोपी गिरफ्तार

सामने आई हत्या की वजह

इस घटना को अंजाम देने के पीछे की वजह पैसा ही सामने आयी है. बताया जा रहा है कि इसी विवाद पर उसने लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर पिता की जान ले ली थी. दरअसल, होली पर पिता-पुत्र दिल्ली गए हुए थे. दिल्ली से लौटकर आने के बाद आरोपी बेटा लगातार पैसों की डिमांड करने लगा. पैसों को लेकर ही आए दिन उसका पिता से झगड़ा होता रहता था. लेकिन फिर विवाद बढ़ गया और शुक्रवार की सुबह में उसने पिता की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर जान ले ली. इसके बाद वह थाने पहुंचा और सबकुछ पुलिस को सबकुछ बता दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: UP Crime News: नदी में मिला नाबालिग का क्षत-विक्षत शव, बोरे में मिले लाश के टुकड़े

यह भी पढ़ें: UP Crime News: पाक‍िस्‍तान की ISI हैंडलर के हनीट्रेप में फंसा ड‍िफेंस का कर्मचारी, उगले राज

UP News Uttar Pradesh up Crime news up crime news in hindi up news in hindi prayagraj news Prayagraj News in Hindi Latest Prayagraj News in Hindi Prayagraj Murder Case state news state News in Hindi
      
Advertisment