UP Crime News: बरेली में आधी रात को दंपति से लूटपाट, फिर ले ली महिला की जान, ये है पूरा मामला

UP Crime News: घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा रात में ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल की जांच की

UP Crime News: घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा रात में ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल की जांच की

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
crime

crime news Photograph: (social media)

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिले के आंवला थाना क्षेत्र में बुधवार रात बदमाशों ने एक बाइक सवार दंपति को घेर कर लूटपाट की, विरोध करने पर महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस हमले में महिला के पति को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

कैसे हुआ हादसा

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बियोली गांव निवासी ओम शरण मौर्य (40) बुधवार रात अपनी पत्नी अमरवती (35) को लेकर बाइक से ससुराल मोतीपुरा (आंवला थाना क्षेत्र) से वापस घर लौट रहे थे. तभी आंवला-वजीरगंज मार्ग पर उसैता गांव के पास अचानक 6 से 7 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया.

बदमाशों ने दंपति को रोककर उनके पास मौजूद नकदी और जेवरात लूट लिए. इस दौरान जब दंपति ने विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच एक बदमाश ने अमरवती के चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही गिर पड़ीं. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया

घटना के बाद ओम शरण मौर्य ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर इसकी जानकारी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपति को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने अमरवती को मृत घोषित कर दिया.

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा रात में ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल की जांच की और पीड़ित से बातचीत कर मामले की जानकारी जुटाई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लूट व हत्या के सभी पहलुओं की जांच में जुटी है. 

यह भी पढ़ें: UP Crime News: बेटी से छेड़छाड़ करना पड़ा युवक को भारी, बौखलाये पिता ने ले ली जान, चाकू से किया था हमला

यह भी पढ़ें: Crime News: हथौड़े से कुचलकर सिर धड़ से किया अलग, फिर कर दिया फ्लश, शक में पत्नी की बेदर्दी से ली जान

UP News Bareilly up crime news in hindi up Crime news Uttar Pradesh state news state News in Hindi
Advertisment