UP Crime News: बेटी से छेड़छाड़ करना पड़ा युवक को भारी, बौखलाये पिता ने ले ली जान, चाकू से किया था हमला

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां एक पिता ने अपनी बेटी से छेड़छाड़ करने वाले युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां एक पिता ने अपनी बेटी से छेड़छाड़ करने वाले युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
acid attack

crime Photograph: (social media)

UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर स्थित कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गोलपुर नहर के पास शनिवार देर रात एक 16 वर्षीय युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. शुरुआती छानबीन में मामला लव एंगल से जुड़ा पाया गया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

Advertisment

ऐसे हुई वारदात

मृतक की पहचान बेरमारुपुर सरैया गांव निवासी संजय निषाद पुत्र सुनील निषाद उर्फ खरबोटे (उम्र 16 वर्ष) के रूप में हुई है. वह कादीपुर बाजार में एक व्यापारी के यहां काम करता था. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात संजय अपने मालिक कुणाल और एक अन्य दोस्त के साथ पलिया गोलपुर नहर के पास एक लड़की से मिलने गया था. लड़की का उक्त व्यापारी के बेटे से मेलजोल था और संजय उनके साथ गया था.

उधर, लड़की के घर न लौटने पर उसके पिता को शक हुआ और उन्होंने खोजबीन शुरू की. जब उन्होंने अपनी बेटी को तीन लड़कों के साथ नहर के पास देखा, तो वह आगबबूला हो गए और गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में संजय निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, व्यापारी कुणाल भी घायल हो गया जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया.

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलते ही कादीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायल कुणाल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसे पूछताछ के लिए थाने भी बुलाया गया है.

इस हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति देखने के बाद उसने गुस्से में आकर हमला कर दिया. पुलिस ने कुछ अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए उठाया है और पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना की कड़ियां जोड़कर पूरा सच सामने लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bihar News: एक साल के बच्चे ने कोबरा को काटा, सांप की मौके पर ही मौत

यह भी पढ़ें: Sultanpur : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उतरेंगे लडाकू विमान, वायु सेना करेगी प्रेक्टिस

Sultanpur News Sultanpur Uttar Pradesh up Crime news UP News state news state News in Hindi
Advertisment