/newsnation/media/media_files/2025/12/24/cm-yogi-adityanath-2025-12-24-19-26-29.jpg)
CM Yogi Adityanath Photograph: (Yogi Adityanath Office X Account)
UP News: उत्तर प्रदेश में शरद ऋतु और ठंड के मौसम को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क हो गई है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन विभाग ने राज्यभर में बस संचालन के लिए सख्त और स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों का उद्देश्य कोहरे और कम दृश्यता के दौरान यात्रियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और निर्बाध परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है.
सावधानी से हो बसों का हो संचालन- दयाशंकर सिंह
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम और संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि कोहरे की स्थिति में बसों का संचालन बेहद सावधानी से किया जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोहरे में बसों की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक नहीं होनी चाहिए. यदि दृश्यता अत्यधिक कम हो जाए तो बस को किसी सुरक्षित स्थान पर रोककर स्थिति सामान्य होने का इंतजार किया जाए.
आएंगे बस अड्डों पर ये बदलाव
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बस अड्डों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को सतर्कता और सुरक्षा उपायों की जानकारी मिलती रहे. घने कोहरे वाले मार्गों पर रात्रिकालीन सेवाओं को आवश्यकता अनुसार सीमित करने के भी निर्देश हैं.
अच्छे रिकॉर्ड वाले चालकों की ही हो तैनाती
परिवहन मंत्री ने कहा कि रात की सेवाओं में केवल अनुभवी, दुर्घटना-रहित और अच्छे रिकॉर्ड वाले चालकों की ही तैनाती की जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि रात्रि ड्यूटी से पहले चालक को कम से कम 8 घंटे का पूरा विश्राम मिला हो. 50 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर वाली रात्रिकालीन बस सेवाओं को अस्थायी रूप से स्थगित रखने के निर्देश दिए गए हैं.
तकनीकि जांच भी अनिवार्य
लंबी दूरी और रात्रिकालीन बसों को रवाना करने से पहले तकनीकी जांच अनिवार्य की गई है. सभी बसों में फॉग लाइट, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, वाइपर, ऑल वेदर बल्ब और शीशे पूरी तरह सही हालत में होने चाहिए. साथ ही, मार्ग पर तैनात प्रवर्तन दल द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से चालकों का अल्कोहल टेस्ट भी अनिवार्य किया गया है.
सभी चालकों और परिचालकों को विशेष प्रशिक्षण
परिवहन मंत्री ने कहा कि एक्सप्रेस-वे, डिवाइडर वाली और बिना डिवाइडर वाली सड़कों पर अलग-अलग सावधानियों के साथ बस चलाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी चालकों और परिचालकों को इन नियमों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने दोहराया कि यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
यह भी पढ़ें: UP: उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में शुरू हुआ पल्स पोलियो का सघन अभियान, इतने बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक
यह भी पढ़ें: CM Yogi In Gorakhpur: सीएम योगी का सख्त संदेश, कान खोलकर सुन लो, अब कोई ताकत भारत को नहीं दबा सकती
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us