बच्चों को कठिन लगने वाला विषय भौतिक विज्ञान है और इंटरमीडिएट के इसी विषय की परीक्षा गुरुवार को थी. यूपी बोर्ड परीक्षा में सामान्यतः नकल माफिया सक्रिय होते है. इसी मामले में एसटीएफ वाराणसी की टीम को छापेमारी में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आजमगढ़ के कामता प्रसाद इंटर कालेज मड़हर के बाहर भौतिक विज्ञान की कॉपियां लिखते हुए चार लोग पकड़े गए. एसटीएफ व पुलिस अभी पूछताछ कर रही है. जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है. इसके लिए 282 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
एसटीएफ की टीम ने छापा मारा
गुरुवार को दो पालियों में परीक्षा हुईं. पहली पाली में सात केंद्रों पर इंटरमीडिएट के संगीत गायन, संगीत वादन व नृत्यकला की परीक्षा थी. वहीं, दूसरी पाली में 282 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र व तर्क शास्त्र की परीक्षा हुई. गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर में स्थित पंडित कामता प्रसाद इंटर कालेज में दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान एसटीएफ की टीम ने छापा मारा. इस दौरान उत्तर पुस्तिका को परीक्षा केंद्र के बाहर लिखवाकर कर इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान विषय में पास कराने का खेल होता पाया गया.
गिरफ्तार लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई
एसटीएफ की टीम और आजमगढ़ के डीआईओएस की ओर गिरफ्तार लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. हालांकि एसटीएफ व पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि पूछताछ हो रही है. पूरा मामला सामने आने पर बताया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उदयनिधि को SC से राहत, सनातन धर्म से जुड़े बयान के खिलाफ बिना अनुमति के नई प्राथमिकी नहीं होगी दर्ज
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: बैतूल की कोयला खदान में छत गिरी, तीन की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका