Madhya Pradesh: बैतूल की कोयला खदान में छत गिरी, तीन की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कोयला खदान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत, रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची . मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाले का प्रयास हो रहा है. कोयला खदान के एक फेज का स्लैब अचानक ढह गया

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
coal mine news

coal mine Photograph: (social media)

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया. यहां पर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोयला खदान में छत हिस्सा ढहने में कई लोगों की मौत हो गई. मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीमें यहां पर पहुंच गई हैं. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाले का काम हो रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि कोयला खदान के एक फेज की स्लैब अचानक से ढह गई. इस खबर में लगातार अपडेट जारी है. इस दौरान सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंच गया. इसके साथ ही रेस्क्यू टीम ने खदान के अंदर घुसकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास हो रहा है. यह हादसा वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिडेट के पाथााखेड़ा में हुआ. ऐसा बताया जा रहा है कि खदान की दस मीटर की छत ढह गई. 

Advertisment

हादसा बैतूल जिले की सारणी में बागडोना-छतरपुर खदान में गुरुवार शाम को हुआ. इसमें खदान की छत धंसने  से तीन मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) निश्चल झारिया तुरंत मौके पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने हालात का जायजा लिया. इस दौरान तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. इसमें खदान में कार्यरत अन्य मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास हो रहा है. 

मृतकों के परिजनों को मिलेगी सहायता राशि

इस हादसे में गोविंद कोसरिया (37) शिफ्ट इंचार्ज, हरि चौहान (46) ओवरमैन,रामदेव पंडोले (49) माइनिंग सरदार की मृत्यु हो गई. विधायक डॉ. पंडाग्रे और कलेक्टर सूर्यवंशी ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के जीएम को ये निर्देश दिए कि मृतकों के परिजनों को तुरंत लाइफ कवर स्कीम के तहत 1.5 लाख रुपए की मदद राशि दी जाए. 

हादसे की जांच में लगा प्रशासन 

घटना के बाद प्रशासन ने माइनिंग सुरक्षा मानकों की समीक्षा के निर्देश दिए हैं. भविष्य में इस तरह के हादसों  को रोका जा सके. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी  है. अधिकारियों की ओर से हादसे के वजह की जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें:  Raipur Road Accident: रायपुर में कार का टायर फटा, सामने आ रहे ट्र्रक से टक्कर, पांच लोगों की मौत

ये भी पढ़ें: Tahawwur Rana extradition: 'मै भारत में ज्यादा सर्वाइव नहीं कर पाऊंगा', तहव्वुर राणा ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए दायर की याचिका

 

Coal mine collapse Coal Mine Newsnationlatestnews newsnation coal mines
      
Advertisment