/newsnation/media/media_files/2025/11/05/up-board-2025-11-05-20-26-20.jpg)
UP News: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (UPMSP) ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बुधवार, 5 नवंबर 2025 की शाम को यह जानकारी दी. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक चलेंगी.
दो पालियों में होंगी परीक्षाएं
बता दें कि परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी-
पहली पाली: सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक
दूसरी पाली: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक
यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) परीक्षा कार्यक्रम 2026
हाईस्कूल की परीक्षा 18 फरवरी (बुधवार) से हिंदी विषय के साथ शुरू होगी.
19 फरवरी: कंप्यूटर और सिलाई
20 फरवरी: सामाजिक विज्ञान
21 फरवरी: गृह विज्ञान (बालिकाओं के लिए)
23 फरवरी: अंग्रेजी
24 फरवरी: एनसीसी और मानव विज्ञान
25 फरवरी: विज्ञान
27 फरवरी: गणित
28 फरवरी: संस्कृत
7 मार्च: वाणिज्य
9 मार्च: उर्दू
10 मार्च: चित्रकला व रंजन कला
11 मार्च: संगीत गायन
12 मार्च: कृषि विषय (अंतिम परीक्षा)
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा कार्यक्रम 2026
इंटर की परीक्षा भी हिंदी विषय से 18 फरवरी को ही शुरू होगी
19 फरवरी: नागरिक शास्त्र
20 फरवरी: संस्कृत और अंग्रेजी
21 फरवरी: इतिहास
23 फरवरी: जीव विज्ञान व गणित
24 फरवरी: अर्थशास्त्र
25 फरवरी: रसायन विज्ञान व समाज शास्त्र
26 फरवरी: भूगोल
27 फरवरी: भौतिक विज्ञान और सैन्य विज्ञान
7 मार्च: मानव विज्ञान
9 मार्च: मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र और तर्कशास्त्र
12 मार्च: कंप्यूटर
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समय पर आयोजित की जा रही हैं. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने विषयवार कार्यक्रम के अनुसार तैयारी शुरू कर दें ताकि परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें.
यह भी पढ़ें- Dev Diwali in Kashi: CM योगी ने नमो घाट पर किया देव दीपावली महाउत्सव का आगाज
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर CM योगी हुए सख्त, लिया ये एक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us