/newsnation/media/media_files/2025/11/05/dev-diwali-2025-1-2025-11-05-18-53-00.jpg)
UP News:वाराणसी में आज (5 नवंबर) देव दीपावली का भव्य आयोजन हो रहा है. बता दें कि नमो घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देव दीपावली महाउत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर 25 लाख दीयों से घाट जगमगाया और पूरे काशी का दृश्य अत्यंत आकर्षक बन गया. पूरा शहर आस्था में डूबा है.
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ क्रूज के माध्यम से गंगा नदी से घाटों का दीदार करेंगे और देव दीपावली का मनोरम नजारा देखेंगे.
देव दीपावली के पावन अवसर पर वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/T9TvQWyBk8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2025
#Varanasi में देव दीपावली पर गंगा तट रोशनी से मानो नहाया नजर आया। रंग बिरंगी झालरों के साथ घाटों पर दीप टिमटिमाते नजर आए तो आस्था भी गंग धार से एकाकार नजर आई। pic.twitter.com/KV65yO4Gi6
— Abhishek sharma (@officeofabhi) November 5, 2025
देव दीपावली का शुभारंभ आज (5 नवंबर) शाम 5:50 बजे तक दीप प्रज्ज्वलन से होगा. इसके बाद प्रमुख घाटों- नमो घाट, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट और अस्सी घाट पर विशेष गंगा आरती शाम 6 बजे से 6:50 बजे तक संपन्न होगी. वहीं चेत सिंह घाट पर दर्शकों के लिए तीन चरणों में लेजर और प्रोजेक्शन शो आयोजित किया जाएगा. पहला शो शाम 6:15 से 6:45, दूसरा 7:15 से 7:45 और तीसरा 8:15 से 8:45 बजे तक चलेगा.
नमो घाट को इस अवसर के लिए विशेष रूप से सजाया गया है. पूरे घाट पर रंग-बिरंगे दीप, फूलों की माला और रंगोलियां बनाई गई हैं. “देव दीपावली 2025” का स्लोगन भी कलात्मक ढंग से प्रदर्शित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम नमो घाट पहुंचकर दीप प्रज्वलित करेंगे और महाउत्सव की औपचारिक शुरुआत करेंगे. उनके साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
#Varanasi में देव दीपावली पर दशाश्वमेध घाट पर अमर जवान की प्रतिकृति। #देवदीपावली2025#DevDeepawali2025pic.twitter.com/7sF2KLCeY6
— Abhishek sharma (@officeofabhi) November 5, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us