सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर CM योगी हुए सख्त, लिया ये एक्शन

UP News: उत्तर प्रदेश में अब रीलबाज पुलिसकर्मियों पर योगी सरकार सख्ती करने जा रही है. ऐसे में ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले और रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया जाएगा.

UP News: उत्तर प्रदेश में अब रीलबाज पुलिसकर्मियों पर योगी सरकार सख्ती करने जा रही है. ऐसे में ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले और रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया जाएगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
yogi adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (Social Media)

UP News: सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं. दरअसल, सीएम योगी ने पुलिस विभाग में अनुशासन को लेकर सख्त रवैया अपनाया है. ऐसे में ड्यूटी के दौरान रील बनाने वाले या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले पुलिसकर्मियों पर अब कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों को किसी भी हालत में संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात नहीं किया जाएगा.

Advertisment

सीएम योगी ने कहा कि, आने वाले त्योहार और बड़े आयोजनों में पुलिस की भूमिका बहुत अहम होती है. ऐसे समय में कानून व्यवस्था की असली परीक्षा होती है. सीएम योगी ने कहा कि ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टिविज्म नहीं बल्कि मैदान पर मजबूत मौजदगी की जरूरत होती है. सीएम योगी ने कहा कि पुलिस का काम जनता की सुरक्षा के साथ व्यवस्था को बनाए रखा है.

अब रीलबाज पुलिसकर्मियों ने नहीं खैर

सीएम योगी के इस फैसले के बाद डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों को इससे संबंधित निर्देश भी भेज दिए हैं. जिसमें कहा गया है कि ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान की जाए जो ड्यूटी के दौरान रील बनाते हैं या बार बार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. आदेश में कहा गया है कि रील बनाने वाले या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत संवेदनशील ड्यूटी से हटाया जाएगा.

संवेदनशील डयूटी पर नहीं लगाए जाएंगे रीलबाज पुलिसकर्मी

सूत्रों की मानें तो पुलिस मुख्यालय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की मदद से ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार कर रहा है. ऐसे में रील या सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मियों को अयोध्या, लखनऊ, मेरठ जैसे संवेदनशील जिलों में तैनाती नहीं मिलेगी. इस आदेश के जरिए सरकार त्योहारों के दौरान सुरक्षा मोर्चे पर मजबूत पुलिस उपस्थिति को सुनिश्चित करना चाहती है. बता दें कि यूपी पुलिस में कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनकी रील और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इन्हीं पुलिसकर्मियों पर योगी सरकार अब कार्रवाई करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: UP Train Accident: छत्तीसगढ़ के बाद अब यूपी के मिर्जापुर में ट्रेन हादसा, कालका मेल की चपेट में आए कई यात्री, 6 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें: 'कभी सीमा, कभी स्वीटी': राहुल गांधी ने फोड़ा 'हाइड्रोजन बम' - 'ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा चुनाव में 10 सीटों पर 22 बार डाले वोट'

up news in hindi CM Yogi up-police
Advertisment