/newsnation/media/media_files/2025/09/09/yogi-adityanath-2025-09-09-21-09-53.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (Social Media)
UP News: सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हो गए हैं. दरअसल, सीएम योगी ने पुलिस विभाग में अनुशासन को लेकर सख्त रवैया अपनाया है. ऐसे में ड्यूटी के दौरान रील बनाने वाले या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले पुलिसकर्मियों पर अब कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों को किसी भी हालत में संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात नहीं किया जाएगा.
सीएम योगी ने कहा कि, आने वाले त्योहार और बड़े आयोजनों में पुलिस की भूमिका बहुत अहम होती है. ऐसे समय में कानून व्यवस्था की असली परीक्षा होती है. सीएम योगी ने कहा कि ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टिविज्म नहीं बल्कि मैदान पर मजबूत मौजदगी की जरूरत होती है. सीएम योगी ने कहा कि पुलिस का काम जनता की सुरक्षा के साथ व्यवस्था को बनाए रखा है.
अब रीलबाज पुलिसकर्मियों ने नहीं खैर
सीएम योगी के इस फैसले के बाद डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों को इससे संबंधित निर्देश भी भेज दिए हैं. जिसमें कहा गया है कि ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान की जाए जो ड्यूटी के दौरान रील बनाते हैं या बार बार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. आदेश में कहा गया है कि रील बनाने वाले या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत संवेदनशील ड्यूटी से हटाया जाएगा.
संवेदनशील डयूटी पर नहीं लगाए जाएंगे रीलबाज पुलिसकर्मी
सूत्रों की मानें तो पुलिस मुख्यालय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की मदद से ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार कर रहा है. ऐसे में रील या सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मियों को अयोध्या, लखनऊ, मेरठ जैसे संवेदनशील जिलों में तैनाती नहीं मिलेगी. इस आदेश के जरिए सरकार त्योहारों के दौरान सुरक्षा मोर्चे पर मजबूत पुलिस उपस्थिति को सुनिश्चित करना चाहती है. बता दें कि यूपी पुलिस में कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनकी रील और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इन्हीं पुलिसकर्मियों पर योगी सरकार अब कार्रवाई करने जा रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us