UP Train Accident: छत्तीसगढ़ के बाद अब यूपी के मिर्जापुर में ट्रेन हादसा, कालका मेल की चपेट में आए कई यात्री, 6 लोगों की मौत

UP Train Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बुधवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. जिसमें 6 लोगों की जान चली गई. सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है. वहीं रेलवे ने भी हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.

UP Train Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बुधवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. जिसमें 6 लोगों की जान चली गई. सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है. वहीं रेलवे ने भी हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Train Accident in UP

Train Accident in UP: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बाद अब यूपी में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. दरअसल, बुधवार सुबह मिर्जापुर में एक ट्रेन की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये यात्री बुधवार सुबह कालका मेल की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे पर सीएम योगी ने शोक जताया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेज करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisment

गलत दिशा में ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर जिले के चुनार जंक्शन पर कुछ यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा में रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे. इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी. इस दौरान ये यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसा इतना हृदय विदारक था कि यात्रियों के शरीर के चिथड़े उड़ गए. जानकारी के मुताबिक, सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान कर दक्षिणांचल लौट रहे थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले हादसे का शिकार हो गए. हादसे  के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. हादसे के बाद रेल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. 

24 घंटे के भीतर दूसरा ट्रेन हादसा

बता दें कि मिर्जापुर में हुआ ये हादसा छत्तीसगढ़ में हुए ट्रेन हादसे के 24 घंटे के भीतर हुआ है. जहां मंगलवार शाम करीब चार बजे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मेमो ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसा इतना भीषण था कि मेमो का अगला हिस्सा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मृतक आश्रितों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है.

ये भी पढ़ें: J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, ऑपरेशन जारी

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Train Accident: बिलासपुर रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुई, पीड़ितों के लिए 5 लाख मुआवजे का एलान

up news in hindi mirzapur Train Accident
Advertisment