/newsnation/media/media_files/2025/08/09/kulgam-encounter-9-august-2025-08-09-09-25-40.jpg)
किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ Photograph: (IANS)
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इलाके में अभी भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ किश्तवाड़ के छत्रू इलाके में चल रहा है. जहां नायदगाम के कलाबन वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जमकर गोलीबारी हो रही है. भारतीय सेना की व्हाइटनाइट कोर ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी. व्हाइटनाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर मुठभेड़ की जानकारी दी है.
सेना का व्हाइटनाइट कोर ने दी ऑपरेशन की जानकारी
भारतीय सेना की व्हाइटनाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उसने लिखा, "आज तड़के जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक ख़ुफ़िया जानकारी पर आधारित अभियान में व्हाइटनाइट कोर्प के सतर्क जवानों की छत्रू इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई. ऑपरेशन अभी भी जारी है."
Jammu and Kashmir | Operation Chhatru: Anti-terror operation underway in the general area of Chhatru pic.twitter.com/AtQ4Ylv87v
— ANI (@ANI) November 5, 2025
किश्तवाड़ में अक्सर होती रहती है मुठभेड़
बता दें कि किश्तवाड़ जिले में आतंकी गतिविधियों पर सुरक्षा बल लगातार नजर रख रहे हैं. जहां अक्सर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रहती हैं. जिसके चलते डोडा और उधमपुर जिलों की सीमा पर कई बार सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है.
किश्तवाड़ में पिछले 7 महीनों में हुईं 6 मुठभेड़
बता दें कि किश्तवाड़ जिले में पिछले सात महीनों में छह मुठभेड़ें हुई हैं. क्योंकि पाकिस्तान की सीमा से सटा ये जिला बेहद संवेदनशील है. जहां भारतीय सेना के जवान पहाड़ियों में छिपे पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश करते रहते हैं. इससे पहले 21 सितंबर को भी छत्रू इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हो गई थी.
वहीं 13 सितंबर को, छत्रू के नायदग्राम इलाके में हुई एक मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि दो अन्य घायल हुए थे. वहीं 11 अगस्त और 2 जुलाई को दुल और छत्रू क्षेत्रों में भी हिंसक झड़पें हुई थीं. जबकि 22 मई को, छत्रू में एक मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक शहीद हुई था और दो आतंकवादी मारे गए थे. वहीं 12 अप्रैल को भी किश्तवाड़ में तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था. जबकि सेना के जवानों ने अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Zohran Mamdani: कौन हैं जोहरान ममदानी? न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीत दिया ट्रंप को बड़ा झटका, विवादों से है गहरा नाता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us