J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, ऑपरेशन जारी

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि सेना के जवान किश्तवाड़ के छत्रू इलाके में आतंकवाद रोधी अभियान चला रहे हैं.

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि सेना के जवान किश्तवाड़ के छत्रू इलाके में आतंकवाद रोधी अभियान चला रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kulgam Encounter 9 August

किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ Photograph: (IANS)

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इलाके में अभी भी सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ किश्तवाड़ के छत्रू इलाके में चल रहा है. जहां नायदगाम के कलाबन वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जमकर गोलीबारी हो रही है. भारतीय सेना की व्हाइटनाइट कोर ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी. व्हाइटनाइट  कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर मुठभेड़ की जानकारी दी है.

Advertisment

सेना का व्हाइटनाइट कोर ने दी ऑपरेशन की जानकारी

भारतीय सेना की व्हाइटनाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उसने लिखा, "आज तड़के जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक ख़ुफ़िया जानकारी पर आधारित अभियान में व्हाइटनाइट कोर्प के सतर्क जवानों की छत्रू इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आतंकवादियों के साथ गोलीबारी हुई. ऑपरेशन अभी भी जारी है."

किश्तवाड़ में अक्सर होती रहती है मुठभेड़

बता दें कि किश्तवाड़ जिले में आतंकी गतिविधियों पर सुरक्षा बल लगातार नजर रख रहे हैं. जहां अक्सर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़  होती रहती हैं. जिसके चलते डोडा और उधमपुर जिलों की सीमा पर कई बार सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है.

किश्तवाड़ में पिछले 7 महीनों में हुईं 6 मुठभेड़

बता दें कि किश्तवाड़ जिले में पिछले सात महीनों में छह मुठभेड़ें हुई हैं. क्योंकि पाकिस्तान की सीमा से सटा ये जिला बेहद संवेदनशील है. जहां भारतीय सेना के जवान पहाड़ियों में छिपे पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश करते रहते हैं. इससे पहले 21 सितंबर को भी छत्रू इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हो गई थी.

वहीं 13 सितंबर को, छत्रू के नायदग्राम इलाके में हुई एक मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि दो अन्य घायल हुए थे. वहीं 11 अगस्त और 2 जुलाई को दुल और छत्रू क्षेत्रों में भी हिंसक झड़पें हुई थीं. जबकि 22 मई को, छत्रू में एक मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक शहीद हुई था और दो आतंकवादी मारे गए थे. वहीं 12 अप्रैल को भी किश्तवाड़ में तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था. जबकि सेना के जवानों ने अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Zohran Mamdani: कौन हैं जोहरान ममदानी? न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीत दिया ट्रंप को बड़ा झटका, विवादों से है गहरा नाता

ये भी पढ़ें: UP Train Accident: छत्तीसगढ़ के बाद अब यूपी के मिर्जापुर में ट्रेन हादसा, कालका मेल की चपेट में आए कई यात्री, 6 लोगों की मौत

terrorist encounter encounter Jammu kashmir Encounter
Advertisment