/newsnation/media/media_files/2025/11/05/bilaspur-train-accident-2025-11-05-07-31-09.jpg)
बिलासपुर ट्रेन हादसे में 11 हुई मरने वालों की संख्या Photograph: (ANI)
Chhattisgarh Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार (4 नवंबर) को हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. बता दें कि मंगलवार शाम छत्तीसगढ़ के गेटोरा और बिलासपुर के बीच एक मेमू पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई यात्री घायल हो गए. इलाज के दौरान एक और यात्री ने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी. बता दें कि ये हादसा मंगलवार शाम करीब चार बजे हुआ. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
ट्रैक पर फिर से शुरू हुआ ट्रेनों का संचालन
बता दें कि मंगलवार की शाम एक मालगाड़ी और एक मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) लोकल ट्रेन के बीच टक्कर हो गई थी. हादसे के बाद इस लाइन पर कई घंटों पर गाड़ियों का आवागमन प्रभावित रहा. लेकिन अब इस लाइन पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है.
Chhattisgarh | Bilaspur Train Accident | Death toll rises to 11, and 20 people are injured: South East Central Railway
— ANI (@ANI) November 5, 2025
मृतकों के परिवारों को मुआवजे का एलान
बिलासपुर ट्रेन हादसे में कम से कम 20 यात्री घायल हुए थे. जबकि 10 लोगों की मौत हुई थी, हालांकि एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई. वहीं हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मृतकों के परिवारों के लिए 5-5 लाख और घायलों के लिए 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.
#WATCH | Bilaspur, Chhattisgarh | Operations resume at the site where an MEMU train collided with a stationary goods train yesterday, killing 8 and injuring several others. pic.twitter.com/VwiraZTIFj
— ANI (@ANI) November 5, 2025
कैसे हुई बिलासपुर में रेल दुर्घटना?
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुआ. जब मेमू यात्री ट्रेन पड़ोसी कोरबा जिले के गेवरा से बिलासपुर जा रही थी और पीछे से एक मालगाड़ी से टकरा गई. यह घटनास्थल बिलासपुर शहर से कुछ किलोमीटर दूर है, जहां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ज़ोन का मुख्यालय स्थित है. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि यात्री ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी के एक डिब्बे के ऊपर जा गिरा.
हादसे के बाद बिलासपुर रेंज के महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने कहा कि, "अब तक आठ शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें चार महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं." उन्होंने आगे बताया कि बचाव अभियान अभी भी जारी है और मलबा पूरी तरह से साफ होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि घायल यात्रियों को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल और छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि, "एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है." जिसने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: US Plane Crash: अमेरिका में क्रैश हुआ कार्गो प्लेन, आग की भयंकर लपटों की चपेट में आने से तीन की मौत
ये भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से दिल्ली-यूपी में बढ़ेगा सर्दी का सितम, 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us