Chhattisgarh Train Accident: बिलासपुर रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुई, पीड़ितों के लिए 5 लाख मुआवजे का एलान

Chhattisgarh Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम को हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए थे, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Chhattisgarh Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम को हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए थे, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bilaspur Train Accident

बिलासपुर ट्रेन हादसे में 11 हुई मरने वालों की संख्या Photograph: (ANI)

Chhattisgarh Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार (4 नवंबर) को हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. बता दें कि मंगलवार शाम छत्तीसगढ़ के गेटोरा और बिलासपुर के बीच एक मेमू पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई यात्री घायल हो गए. इलाज के दौरान एक और यात्री ने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी. बता दें कि ये हादसा मंगलवार शाम करीब चार बजे हुआ. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisment

ट्रैक पर फिर से शुरू हुआ ट्रेनों का संचालन

बता दें कि मंगलवार की शाम एक मालगाड़ी और एक मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) लोकल ट्रेन के बीच टक्कर हो गई थी. हादसे के बाद इस लाइन पर कई घंटों पर गाड़ियों का आवागमन प्रभावित रहा. लेकिन अब इस लाइन पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है.

मृतकों के परिवारों को मुआवजे का एलान

बिलासपुर ट्रेन हादसे में कम से कम 20 यात्री घायल हुए थे. जबकि 10 लोगों की मौत हुई थी, हालांकि एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई. वहीं हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मृतकों के परिवारों के लिए 5-5 लाख और घायलों के लिए 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की.

कैसे हुई बिलासपुर में रेल दुर्घटना?

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुआ. जब मेमू यात्री ट्रेन पड़ोसी कोरबा जिले के गेवरा से बिलासपुर जा रही थी और पीछे से एक मालगाड़ी से टकरा गई. यह घटनास्थल बिलासपुर शहर से कुछ किलोमीटर दूर है, जहां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ज़ोन का मुख्यालय स्थित है. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि यात्री ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी के एक डिब्बे के ऊपर जा गिरा.

हादसे के बाद बिलासपुर रेंज के महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने कहा कि, "अब तक आठ शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें चार महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं." उन्होंने आगे बताया कि बचाव अभियान अभी भी जारी है और मलबा पूरी तरह से साफ होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि घायल यात्रियों को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल और छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि, "एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है." जिसने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: US Plane Crash: अमेरिका में क्रैश हुआ कार्गो प्लेन, आग की भयंकर लपटों की चपेट में आने से तीन की मौत

ये भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से दिल्ली-यूपी में बढ़ेगा सर्दी का सितम, 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

chhattisgarh-news Train Accident chhattisgarh train accident
Advertisment