Weather Update: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से दिल्ली-यूपी में बढ़ेगा सर्दी का सितम, 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है.

Weather Update: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jammu Kashmir Snowfall

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी Photograph: (DD)

Weather Update: पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अब ठंड बढ़ने लगी है. आने वाले कुछ ही दिनों में दिन के तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिलेगी. मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश बारी हुई. जिसका अगर दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में देखने को मिला. इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही हिमाचल के भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.

Advertisment

देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के 12 राज्यों में बारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार यानी 5 नवंबर को गुजरात, मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कई स्थानों पर बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की आशंका है. जबकि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बुधवार को भारी बर्फबारी का अनुमान है.

उधर पूर्वोत्तर के राज्यों में भी मौसम विभाग ने बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान है. जबकि गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने  की संभावना है.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

उधर उत्तर प्रदेश में भी अब धीरे-धीरे तापमान गिरने लगा है. इससे पहले मंगलवार को राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. हालांकि शाम को मौसम साफ रहा. इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध छाई रहने का अनुमान जताया है. हालांकि  शनिवार (8 नवंबर) तक यूपी में आसमान साफ रहेगा. हालांकि, इस बीच पहाड़ों पर खराब मौसम के चलते मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है. मौसम विभाग का कहना है नवंबर के दूसरे सप्ताह तक उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में लोगों को ठंड सताने लगेगी और उन्हें गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगेगी.

ये भी पढ़ें: School Assembly News Headlines Today November 5: देश, दुनिया, और खेल जगत की टॉप हेडलाइंस

ये भी पढ़ें: Brahmos: भारत से ब्रह्मोस खरीदना चाहता है दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश, जल्द होने वाला है समझौता

Delhi Weather imd Rain alert snowfall Weather Update
Advertisment