/newsnation/media/media_files/2025/11/05/india-indonesia-likely-to-sign-mou-for-brahmos-2025-11-05-06-46-08.png)
PM Modi and Subianto
Brahmos: इंडोनेशिया भारत से जल्द ही ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल खरीदने वाला है. जल्द ही दोनों देश इस समझौते के लिए हस्ताक्षर करने वाले हैं. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो दोनों देशों के बीच बातचीत लगभग पूरी हो गई है. समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए सिर्फ रूस से स्वीकृति लेने की जरूरत है.
बता दें, भारत और इंडोनेशिया के बीच लंबे वक्त से इस समझौते को लेकर बातचीत हो रही है. जनवरी 2025 में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई थी. जनवरी में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबावो सुबियांतो सहित सभी शीर्ष राजनीतिक अधिकारी और सैन्य नेतृत्व दिल्ली के दौरे पर था. गौरतलब है कि सीडीएस अनिल चौहान सहित अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी हाल ही में इंडोनेशिया गए थे. सीडीएस की इंडोनेशिया यात्रा ने दोनों देशों के बीच बढ़ रहे रक्षा संबंधों को और मजबूत किया.
वर्तमान में फिलीपींस ने भारत से इन मिसाइलों को खरीदा है. भारत अपनी इस बेहद कारगर और घातक मिसाइलों के लिए बाजार चाहता है.
हर 40 दिन में एक नया स्वदेशी युद्धपोत-पनडुब्बी शामिल कर रही इंडियन नेवी: नौसेना प्रमुख
इंडोनेशिया में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय नौसेना में इन दिनों हर 40 दिन में एक नया स्वदेशी युद्धपोत या फिर पनडुब्बी शामिल हो रही है. उन्होंने इस दौरान सुरक्षा संबंधित विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए समुद्री क्षेत्र में संप्रभुता हासिल करने के भारत के निर्माण प्रयासों पर भी बल दिया.
नेवी चीफ ने कहा कि भारतीय नौसेना ने आत्मनिर्भरता को सिर्फ रणनीतिक अनिवार्यता के रूप में नहीं अपनाया बल्कि भविष्य के एक निवेश के रूप में भी अपनाया है. उन्होंने बताया कि इंडियन नेवी का लक्ष्य है कि साल 2035 तक हम 200 से अधिक युद्धपोतों और पनडुब्बियों को इस्तेमाल करें.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us