US Plane Crash: अमेरिका में क्रैश हुआ कार्गो प्लेन, आग की भयंकर लपटों की चपेट में आने से तीन की मौत

US Plane Crash: अमेरिका के एक विमान क्रैश हो गया है, जिस वजह से आग की भारी लपटें दिखाई दी. दावा किया जा रहा है कि प्लेन में 28 हजार गैलन फ्यूल भरा हुआ था, जिस वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया.

US Plane Crash: अमेरिका के एक विमान क्रैश हो गया है, जिस वजह से आग की भारी लपटें दिखाई दी. दावा किया जा रहा है कि प्लेन में 28 हजार गैलन फ्यूल भरा हुआ था, जिस वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
US Cargo Plane Crash Three Died

US Plane Crash

US Plane Crash: अमेरिका में बुधवार को एक प्लेन क्रैश हो गया. बुधवार को केंटकी राज्य में लुइसविल में एक कार्ग्रो प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हालांकि, खबरें आ रहीं हैं कि 11 लोगों की मौत हो गई है. फेडरल एविएशन अथॉरिटी (एफएए) के अनुसार, यूपीएस कंपनी की फ्लाइट 2976 ने मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होनोलूलू के डेनियल इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. 

Advertisment

एफएए ने बताया कि हादसा शाम करीब 5.15 बजे की है. इसके बाद एयरपोर्ट के दक्षिण हिस्से में घना धुआं और आग की लपटें देखी हैं. सोशल मीडिया पर घटना की बहुत सारी वीडियोज वायरल हो रही हैं, जिसमें आग की तेज लपटें और मलबा दिखाई दे रहा है. एयरपोर्ट से आठ किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को पुलिस ने घर के अंदर ही रहने का आदेश दिया है. एयरपोर्ट का संचालन फिलहाल बंद कर दिया है. हादसे पर अभी भी आग लगी हुई है. 

लुइसविल पुलिस ने बताया कि हादसे वाली जगह पर अब भी आग लगी हुई है. मलबा अब भी फैला हुआ है. शुरुआती जांच में सामने आया कि शायद प्लेन की लिथियम बैटरी में आग लगने से हादसा हो गया था. 

दावा- प्लेन में 95 हजार लीटर फ्यूल भरा था

कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विमान में लगभग 25 हजार गैलन जेट फ्यूल भरा था, जिस वजह से आग तेजी से फैल गई. विमान मैकडॉनेल डगलस एमडी-11 मॉडल था. एयरपोर्ट भारी धमाके के साथ आग का गोला बन गया. विमान करीब 2.8 लाख किलो वजन लेकर उड़ान भर सकता है. इसमें 38,000 गैलन तक ईंधन भरने की क्षमता है. 

12 हजार से ज्यादा कर्मचारी एयरपोर्ट पर काम करते हैं

ये एयरपोर्ट यूपीएस कंपनी का मेन सेंटर है. यहां 12 हजार से अधिक कर्मचारी हर रोज 20 लाख पार्सल संभालते हैं. ये सेंटर 50 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. 

plane crash US Plane crash
Advertisment