/newsnation/media/media_files/2024/12/13/xRYFrfB39PXSE9rNLKPB.jpg)
अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आपके पास आयुष्मान भारत कार्ड है, तो आपके लिए यह बड़ी खुशखबरी है. अब इस कार्ड का लाभ सिर्फ अस्पताल में भर्ती होने पर ही नहीं, बल्कि ओपीडी (OPD) में भी मिलेगा. यानी आप डॉक्टर को दिखाने के लिए आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूपी देश का पहला राज्य बन गया है जिसने यह व्यवस्था शुरू की है.
कहां मिलेगी सुविधा?
आपको बता दें कि पहले चरण में 180 निजी अस्पतालों में यह नई सुविधा शुरू की गई है. इनमें से लगभग 20 अस्पतालों में ओपीडी पूरी तरह फ्री होगी, जबकि बाकी अस्पतालों में मरीजों को 20 से 50 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी. उदाहरण के तौर पर, अगर किसी डॉक्टर की ओपीडी फीस 1200 रुपये है, तो आयुष्मान कार्डधारक को 600 रुपये तक की छूट मिलेगी.
यह सिस्टम स्टेट एजेंसी फॉर कांप्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटिग्रेटेड सर्विस (SACHIS) ने तैयार किया है. आगे चलकर और भी अस्पतालों को इसमें जोड़ा जाएगा.
ओपीडी में कैसे मिलेगा लाभ?
मरीज को सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-4444 पर कॉल करनी होगी. इसके बाद-
कॉल पर आपको अस्पताल और डॉक्टर का नाम बताना होगा.
प्रतिनिधि आपकी कॉल को सीधे उस अस्पताल से जोड़ेगा.
अस्पताल टीम उपलब्ध स्लॉट बताएगी और आपकी अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगी.
तय समय पर अस्पताल पहुंचकर आयुष्मान कार्ड दिखाने पर इलाज शुरू हो जाएगा.
अगर ओपीडी में दिखाने के बाद डॉक्टर को मरीज को भर्ती करने की जरूरत लगे, तो उसी समय उसे कैशलेस और मुफ्त इलाज का पूरा लाभ मिलेगा.
कौन-सी ओपीडी शामिल हैं?
योजना के तहत मरीज पांच तरह की ओपीडी में लाभ ले सकते हैं:-
जनरल ओपीडी- सामान्य बीमारियों के लिए.
स्पेशियलिटी ओपीडी- हार्ट, किडनी, गैस्ट्रो जैसी बीमारियों के लिए.
इलेक्टिव ओपीडी- घुटना प्रत्यारोपण, प्रसव, मोतियाबिंद जैसी प्रक्रियाओं के लिए.
फॉलो-अप ओपीडी- पहले से इलाज करा रहे मरीजों के लिए.
इमरजेंसी ओपीडी- आकस्मिक या आपात स्थिति वाले मरीजों के लिए.
भविष्य की योजना
सरकार अगले चरण में और अधिक निजी अस्पतालों को इस योजना से जोड़ने की तैयारी में है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके. यूपी की यह पहल देशभर के लिए एक मिसाल बन सकती है, क्योंकि इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को डॉक्टर तक पहुंचना अब और आसान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार स्व-रोजगार के लिए दे रही 10 लाख रुपये का लोन, जानें कैसे मिलेगा आपको भी फायदा
यह भी पढ़ें- यूपी में जिस घर में होगी रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था, उसी का नक्शा होगा पास; CM योगी के निर्देश