/newsnation/media/media_files/2025/10/08/akhilesh-yadav-met-azam-khan-2025-10-08-13-18-35.jpg)
UP: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की. इस खास मुलाकात को लेकर रामपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे. सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आजम खान के आवास के बाहर इकट्ठा हुए और माहौल पूरी तरह से सियासी रंग में रंगा नजर आया. बता दें कि दोनों के बीच 23 महीने बाद पहली मुलाकात हो रही है. आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद यह दोनों शीर्ष नेताओं की पहली मीटिंग है.
मोहिबुल्ला नदवी को रास्ते में ही रोका गया
अखिलेश यादव के साथ लखनऊ से रवाना हुए रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी को बरेली में ही रोक दिया गया. इस फैसले के पीछे वजह मानी जा रही है आजम खान का स्पष्ट रुख, जिन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह सिर्फ अखिलेश यादव से ही मिलेंगे, किसी और से नहीं.
#WATCH | उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी नेता आजम खान से रामपुर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2025
आजम खान को उनके खिलाफ सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया था। pic.twitter.com/7FZqiz7ArT
आजम खान का सख्त रुख
सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद यह आजम खान की अखिलेश यादव से पहली औपचारिक मुलाकात है. रिहाई के बाद आजम खान ने राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाए रखी थी. मुलाकात से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दो टूक कहा, “मैं सिर्फ पार्टी अध्यक्ष से मिलूंगा, किसी और से नहीं.”
राजनीति में नए समीकरण?
आजम खान के इस रुख और अखिलेश यादव की यात्रा को आगामी चुनावों से पहले सपा के अंदरूनी समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है. दोनों नेताओं की मुलाकात पार्टी की रणनीति को नई दिशा दे सकती है.
यह भी पढ़ें - ' आपको मालूम होना चाहिए दिल के अंदर भी दिमाग होता है', आई लव मोहम्मद विवाद पर बोले आजम खान
यह भी पढ़ें - रामपुर से किसी के जीतने का मतलब यह नहीं मैं हारा हूं, कोई जीत गया वो गलतफहमी न रखे: आजम खान