UP: आजम खान से मिलने रामपुर उनके घर पहुंचे अखिलेश यादव, 23 महीने बाद पहली मुलाकात

UP: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की. इस खास मुलाकात को लेकर रामपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे.

UP: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की. इस खास मुलाकात को लेकर रामपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Akhilesh Yadav Met Azam Khan

UP: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की. इस खास मुलाकात को लेकर रामपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे. सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आजम खान के आवास के बाहर इकट्ठा हुए और माहौल पूरी तरह से सियासी रंग में रंगा नजर आया. बता दें कि दोनों के बीच 23 महीने बाद पहली मुलाकात हो रही है. आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद यह दोनों शीर्ष नेताओं की पहली मीटिंग है. 

Advertisment

मोहिबुल्ला नदवी को रास्ते में ही रोका गया

अखिलेश यादव के साथ लखनऊ से रवाना हुए रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी को बरेली में ही रोक दिया गया. इस फैसले के पीछे वजह मानी जा रही है आजम खान का स्पष्ट रुख, जिन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह सिर्फ अखिलेश यादव से ही मिलेंगे, किसी और से नहीं. 

आजम खान का सख्त रुख

सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद यह आजम खान की अखिलेश यादव से पहली औपचारिक मुलाकात है. रिहाई के बाद आजम खान ने राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाए रखी थी. मुलाकात से पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दो टूक कहा, “मैं सिर्फ पार्टी अध्यक्ष से मिलूंगा, किसी और से नहीं.”

राजनीति में नए समीकरण?

आजम खान के इस रुख और अखिलेश यादव की यात्रा को आगामी चुनावों से पहले सपा के अंदरूनी समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है. दोनों नेताओं की मुलाकात पार्टी की रणनीति को नई दिशा दे सकती है. 

यह भी पढ़ें - ' आपको मालूम होना चाहिए दिल के अंदर भी दिमाग होता है', आई लव मोहम्मद विवाद पर बोले आजम खान

यह भी पढ़ें - रामपुर से किसी के जीतने का मतलब यह नहीं मैं हारा हूं, कोई जीत गया वो गलतफहमी न रखे: आजम खान

UP News Rampur Akhilesh Singh Yadav Akhilesh Singh Azam Khan
Advertisment