/newsnation/media/media_files/2025/10/01/samajwadi-party-leader-and-former-mla-azam-khan-2025-10-01-19-43-50.jpg)
पूर्व विधायक आजम खान Photograph: (NN)
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से कई बार विधायक रहे आजम खान हाल ही में 22 महीने जेल में रहने के बाद चर्चा में हैं. रिहाई के बाद उन्होंने अपने राजनीतिक सफर, रिश्तों और आरोपों को लेकर खुलकर बात की.
मुलायम सिंह से रिश्ता
आजम खान ने स्वीकार किया कि मुलायम सिंह यादव के साथ उनका रिश्ता बेहद गहरा था. उन्होंने इसे लैला–मजनूं जैसी मिसाल से जोड़ा और कहा कि ऐसा संबंध किसी और से संभव ही नहीं. उन्होंने माना कि मुलायम सिंह की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता.
जेल का अनुभव
उन्होंने अपने जेल के दिनों को बेहद कठिन बताया. खान ने कहा कि वहां का खाना जानवर भी न खा सके, इसलिए उन्होंने अचार और रोटी पर गुजारा किया. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि जेल में उन्होंने कभी ताजे फल और सूखी रोटी से आगे की कल्पना नहीं की.
अखिलेश यादव और सपा में स्थिति
अखिलेश यादव से रिश्तों पर उन्होंने साफ किया कि अखिलेश उनसे बहुत अदब से पेश आते हैं, लेकिन नेताजी वाली बेफिक्री का रिश्ता उनके साथ नहीं है. फिर भी वे मानते हैं कि अखिलेश का उनसे मिलने आना उनके लिए सम्मान की बात है. पार्टी छोड़ने की अटकलों पर आजम ने कहा कि वह कहीं और नहीं जा सकते, हालांकि अतीत में उन्हें सपा से निकाला गया था.
मुकदमे और आरोप
आज़म खान ने बताया कि उन पर 114 मुकदमे दर्ज हुए, जिनमें मुर्गी चोरी और डकैती तक के आरोप लगाए गए. उनका कहना है कि हर मामले में उन्हें अधिकतम सजा दी गई. जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर भी उन्होंने सफाई दी कि किसानों को मजबूरी में जमीन लौटाई गई और आरोप बेबुनियाद हैं.
योगी सरकार और धार्मिक विवाद
योगी आदित्यनाथ सरकार पर टिप्पणी करते हुए आजम ने कहा कि 6 साल उन्होंने जेल या फरारी में बिताए, इसलिए सरकार के काम पर राय देने का मौका ही नहीं मिला. अयोध्या और कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर उनका कहना था कि अदालत का फैसला सबको मानना चाहिए और रिश्तों को जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए.
बीजेपी के दावों पर पलटवार
बीजेपी नेताओं के इस दावे पर कि उनका राजनीतिक किला ढह चुका है, उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहले किले बनाए थे, वे भी ढह गए. इसलिए हार-जीत को लेकर गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- राहुल-तेजस्वी को जननायक कहना कर्पूरी ठाकुर का अपमान: नीरज कुमार